Patna Crime: पटना फुलवारीशरीफ में रिश्ते को शर्मसार करने वाली वारदात! मामेरे जीजा ने किया 12 वर्षीय बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 6 घंटे में छुड़ाया

Patna Crime: पटना जिले के फुलवारीशरीफ में 12 वर्षीय बच्चे का अपहरण मामेरे जीजा रमेश रंजन ने किया। 15 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने 6 घंटे में गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।

Patna Crime
मामेरे जीजा ने मांगी 15 लाख की फिरौती- फोटो : SOCIAL MEDIA

Patna Crime: पटना जिले के फुलवारीशरीफ में रिश्तों को कलंकित करने वाली वारदात सामने आई है। यहां 12 वर्षीय बच्चे का अपहरण उसके ही मामेरे जीजा रमेश रंजन ने कर लिया। आरोपी ने बच्चे के पिता, जो पेशे से डॉक्टर हैं, से 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया।

6 घंटे में पुलिस की त्वरित कार्रवाई

एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 6 घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि, अपहरण के दौरान बच्चे के साथ मारपीट भी की गई, जिसके चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे की सलामती देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली।

आरोपी रमेश रंजन गिरफ्तार, कर्ज ने दिया अपराध को जन्म

पुलिस ने आरोपी रमेश रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। रमेश रंजन श्रृंगार की दुकान चलाता है और उस पर 13 लाख रुपये का कर्ज था। उसने पुलिस को बताया कि कर्ज चुकाने के दबाव में उसने अपने ही साले का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी।

पुलिस का खुलासा और प्रेस कॉन्फ्रेंस

पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई के चलते बच्चा सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही उन्होंने टीम की सराहना की और कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।