Bihar News: मुझे मुख्यमंत्री से...सीएम नीतीश के आवास के बाहर भारी बवाल, पुलिस की गाड़ी के नीचे लेटा शख्स, फिर जो हुआ....

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर भारी बवाल देखने को मिली। एक युवक अचनाक सीएम हाउस के बाहर पहुंचा और सीएम नीतीश से मिलने की जिद्द करने लगा।

Huge uproar outside CM house - फोटो : social media

Bihar News:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर भारी बवाल देखने को मिला। सोमवार को साइकिल से एक शख्स सीएम आवास के बाहर पहुंच गया। शख्स ने जमकर हंगामा किया। वहीं जब इसकी सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने युवक को सीएम आवास से हटाने की कोशिश की। तमाम कोशिशों के बाद शख्स सीएम आवास के बाहर जमा रहा। वहीं जब पुलिस ने जबरदस्ती की तो युवक पुलिस की गाड़ी के नीचे लेट गया। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। 

इंदिरा आवास की मांग 

दरअसल, सीएम नीतीश के आवास के बाहर साइकिल से एक युवक पहुंचा और मांग करने लगा कि उसे इंदिरा आवास दिया जाए। अपनी मांग और जिद में युवक सीएम आवास के बाहर आ गया। युवक इंदिया आवास की मांग कर रहा था। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस युवक को समझाने-बुझाने की प्रयास की। लेकिन वो समझने के लिए तैयार नहीं हुआ।  

सीएम से मिलने की जिद्द पर युवक

पुलसि ने युवक को समझाया कि वो अपने दस्तावेज को लेकर बीडीओ के पास जाए। ऑफिस से ही कार्रवाई होगी। पुलिस के समझाने के बावजूद युवक जाने का नाम नहीं लिया। शख्स पुलिस को दस्तावेज दिखा रहा था और कह रहा था कि मुझे मुख्यमंत्री से मिलना है। मुझे इंदिरा आवास चाहिए। वहीं इस दौरान मौके पर तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली। 

 सीएम की सुरक्षा पर सवाल 

बता दें कि, इन दिनों बिहार में अपराधिक घटनाएं  चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे बिना इजाजत एक शख्स का सीएम आवास तक पहुंच जाना बड़ी बात बताई जा रही है। कहीं ना कहीं इसे सीएम की सुरक्षा में चूक भी बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस युवक को अपने साथ थाने लेकर गई है। आगे की कार्रवाई जारी है। 

पटना से रंजन की रिपोर्ट