Bihar Accident - पटना में ईंट लदी ट्रैक्टर बीच सड़क पलटी, हादसे में लेबर की हुई मौत
Bihar Accident - पटना में ईंट लदी ट्रैक्टर संतुलन खोकर बीच रास्ते पलट गई। इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठा मजदूर की गाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई।

ट्रैक्टर के नीचे आकर मजदूूर की मौत।- फोटो : रजनीश
Patna - पटना के सड़कों पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां एक ट्रैक्टर पर बैठे मजदूर की हादसे में मौत हो गई।
मामला नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह स्थित स्टेट हाइवे की है जहाँ एक ईंट लदी हुई ट्रैक्टर फतुहा से पटना के तरफ जा रही थी। तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई जिसमें ट्रैक्टर पर सवार जो लेबर था वह नीचे सड़क पर गिर गया और ट्रैक्टर के नीचे आ गया। जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
घटना के बाद से स्थानीय नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुँच गयी है। फिलहाल दुर्घटना के बाद से सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गयी है जिसके कारण सड़क जाम हो गया है।पुलिस ट्रैक्टर और मृत व्यक्ति को हटाने की कोशिश में लगी हुई है। जो ट्रैक्टर हादसे का शिकार हुआ है उसका नम्बर BR01GL 1995 है।
रिपोर्ट - रजनीश