Tej Pratap Yadav: “हाँ, फोटो मैंने ही पोस्ट की थी!” तेजप्रताप का कबूलनामा, आज ऐश्वर्या केस में कोर्ट की बड़ी सुनवाई
लालू प्रसाद यादव के बड़े साहबजादे तेजप्रताप यादव और उनकी बेगम ऐश्वर्या राय के तलाक की सुनवाई आज है।...
Tej Pratap Yadav: पटना की सियासी फिज़ा में आज फिर बवाल है...सिविल कोर्ट की दीवारें तेजस्वरूप गवाही सुनने को तैयार हैं। वजह वही पुरानी, लेकिन तेवर नए लालू प्रसाद यादव के बड़े साहबजादे तेजप्रताप यादव और उनकी बेगम ऐश्वर्या राय के तलाक की सुनवाई आज है। 13 दिन पहले मामला अदालत की दहलीज़ तक तो पहुँचा, लेकिन सुनवाई अधूरी रह गई। अब 4 जुलाई की तारीख ने फिर से सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।
मोहब्बत की ये दास्तान अब अदालत की फाइलों में दर-ब-दर भटक रही है। 2018 में हुई शादी, 2019 में विवादों का विस्फोट—आरोपों की झड़ी कुछ ऐसी कि मानो दाम्पत्य नहीं, सियासी गठबंधन टूटा हो। ऐश्वर्या का दावा—राबड़ी देवी ने बाल खींचकर मारा, फोन छीना। वहीं तेजप्रताप ने पत्नी पर जवाबी वार किए। लेकिन इस तल्ख़ी के बीच अचानक पर्दे पर आई अनुष्का यादव की तस्वीर, जिसने सबको चौंका दिया।
तीन दिन पहले तेजप्रताप ने सबको चौंकाते हुए अनुष्का के घर दस्तक दी और कहा—"तस्वीर मैंने ही डाली थी, कोई गैर नहीं हूं, पारिवारिक रिश्ता है!" कभी कहा था—ID हैक हुई थी, अब कहते हैं—तस्वीर मेरी ही पोस्ट की गई थी। सियासत में शब्दों की कोई कीमत नहीं, लेकिन अदालत में हर लफ्ज़ को तौलना पड़ता है।
इधर ऐश्वर्या का सवाल खड़ा है कि "जब 12 साल से रिलेशन में थे, तो मुझसे निकाह क्यों किया?" वहीं अनुष्का के भाई आकाश भी लालू और तेजस्वी से इंसाफ की फरियाद कर चुके हैं। हाईकोर्ट के वकील सर्वदेव सिंह की मानें तो बिना तलाक के दूसरा रिश्ता जुर्म की श्रेणी में आता है।
लालू प्रसाद ने भी बेटे पर राजनीतिक ताला जड़ दिया है—26 मई को तेजप्रताप को पार्टी और खानदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब आरजेडी की बैठकों में उनकी गैरमौजूदगी से अटकलें तेज हैं—क्या तेजप्रताप निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे?
ये मामला अब महज़ एक तलाक की लड़ाई नहीं, सियासत, मोहब्बत, इज़्ज़त और विरासत की जंग बन चुका है। अदालत क्या फैसला सुनाएगी ये तो वक्त बताएगा, मगर बिहार की फिज़ा में अब भी तेज प्रताप की मोहब्बत का तूफ़ान बरकरार है—एक तरफ तलाक, दूसरी तरफ इश्क़ की दस्तक।फिलहाल सबकी निगाहें कोर्टरूम की उस खिड़की पर टिकी हैं, जहां से सच्चाई झाँकने की कोशिश कर रही है...