Breaking:पटना में दो पक्षों में भिडंत से मचा कोहराम,जमकर मारपीट, पथराव,गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका

Bihar Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पथराव के बाद कई राउंड फायरिंग से पूरा इलाका थर्राया उठा है. इस भिडंत के दौरान सरेआम दिनदहाड़े फायरिंग करने का एक वीडियों जमकर वायरल हो रहा है.

Breaking:पटना में दो पक्षों में भिडंत से मचा कोहराम,जमकर मार
पटना में दो पक्षों में भिडंत से मचा कोहराम,जमकर मारपीट, पथराव,गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका- फोटो : REPORTER

N4N डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से सटे मनेर में महज छोटे से विवाद में दो पक्ष उलझ गए. इससे मामला काफी बढ़ गया और देखते-देखते नौबत दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी और मारपीट तक आ पहुंची और फिर इस भिडंत के दौरान सरेआम दिनदहाड़े फायरिंग होने लगी. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्राया उठा. दोनों पक्षों में झड़प के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. इस पुरे भिडंत एक वीडियों जमकर वायरल हो रहा है. वही इस भिडंत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला पटना जिले के मनेर थाना अंतर्गत के शेरपुर का है. 

 

खबर लगातार अपडेट की जा रही है