BIHAR IAS TRANSFER - बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस ऑफिसर्स का हुआ ट्रांसफर, अजय यादव को शिक्षा विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी
BIHAR IAS TRANSFER - बिहार में 11 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। जिसका नोटिफिकेशन सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन में आईएएस अजय यादव को शिक्षा विभाग में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
![BIHAR IAS TRANSFER - बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस ऑफिसर्स का हुआ ट्रांसफर, अजय यादव को शिक्षा विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी BIHAR IAS TRANSFER - बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस ऑफिसर्स का हुआ ट्रांसफर, अजय यादव को शिक्षा विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/12Feb2025/12022025183739-0-56759209-ef87-4783-8e3a-bdfb5d40856b-2025183738.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
PATNA - बिहार सामान्य विभाग द्वारा 11 आईएएस ऑफिसर्स का ट्रांसफर किया गया है। जिसकी बुधवार देर शाम जारी की गई है। इनमें 2015 बैच के आईएएस अजय यादव को शिक्षा विभाग में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें विभाग में सचिव बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें उच्च शिक्षा विभाग का निदेशक और बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम लिमिटेड का एमडी बनाया गया है।
जिन आईएएस का ट्रांसफर किया गया है, उनमें उदयन मिश्र बने विशेष सचिव पर्यटन विभाग, साथ ही उनके पास निदेशक पर्यटन का भी मिला अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। श्याम बिहारी मीणा को बनाया गया निदेशक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है।
राजेश कुमार को बनाया गया अपर सचिव संसदीय कार्य विभाग बनाया गया है। विजय प्रकाश मीणा को बनाया गया नगर विकास एवं आवास विभाग का अपर सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी तरह योगेश कुमार सागर को निशक्तता विभाग का निदेशक बनाया गया है। पवन कुमार सिन्हा को बनाया गया जल संसाधन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है