EOU की बड़ी कार्रवाई : अवैध सिम बॉक्स गिरोह का भंडाफोड़, 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार
Patna -बिहार पुलिस मुख्यालय के आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग (EOU) ने अवैध सिम बॉक्स एवं फर्जी सिम का प्रयोग कर साइबर ठगी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसके तहत दरभंगा से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ।
EOU, जो साइबर अपराध के विरुद्ध कार्रवाई हेतु राज्य की नोडल इकाई है , ने केंद्रीय एजेंसी से प्राप्त आसूचना के आलोक में 30 अक्टूबर 2025 को कार्रवाई शुरू की । अपर पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध इकाई के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पुलिस उप-महानिरीक्षक (साइबर) द्वारा विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया ।
विशेष छापामारी टीम ने 31 अक्टूबर 2025 को साइबर थाना, दरभंगा के सहयोग से दरभंगा जिलान्तर्गत आशापुर, मदारपुर, लक्ष्मी सागर एवं जे.पी. नगर, डोनार लेन आदि चिन्ह्ति जगहों पर छापेमारी की । इस कार्रवाई में अवैध सिम बॉक्स और फर्जी सिम का प्रयोग कर साइबर अपराध कारित करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया ।
पुलिस ने गिरोह के सरगना रौशन झा (पिता-सुरेन्द्र झा, सा०-बल्हा, पो०-अंतौर, थाना-बहेरा, जिला-दरभंगा) सहित दो अन्य सहयोगियों बिट्टु कुमार झा (पिता-मनोज झा, सा०-हवी भंवर, थाना-बहेरा, जिला-दरभंगा) और बॉबी कल्याण (पिता-सूरज कल्याण, सा०-केतल, थाना-सिटी, कुरूक्षेत्र, जिला-कुरूक्षेत्र, हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से भारी मात्रा में साइबर ठगी में प्रयुक्त आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी की गई है । बरामद सामानों में 08 राउटर , 150 से अधिक सिम कार्ड , 04 लाख रुपये की नगद राशि , 03 इन्वर्टर सेट , 03 कैमरा , और 05 मोबाइल फोन शामिल हैं। इस मामले में साइबर थाना, दरभंगा में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है । EOU द्वारा इस नेटवर्क में शामिल अन्य व्यक्तियों और उनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं ।
रिपोर्ट- अनिल कुमार