Bihar crime - जिस युवती से होनी थी शादी, वह बन गई भाई की दुल्हन, नाराज युवक ने ऐसे लिया बदला, मचा कोहराम
Bihar crime - शादी टूटने के बाद उसी लड़की की शादी भाई से हो गई। जिससे नाराज युवक ने बड़ा कदम उठा लिया।
Patna :-अपने नाना के श्राद्ध कर्म में ननिहाल आए युवक को उसके ममेरे भाई ने ही गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर कर सनसनी फैला दी,पुलिस घटना की जांच में जुटी है युवक की पहचान नौबतपुर थाने क्षेत्र के अनंतपुर गांव निवासी बिंदेश्वरी यादव के 35 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र कुमार यादव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पालीगंज थाने क्षेत्र के मध्यमा गांव में एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।युवक अपने ननिहाल में अपने नाना के श्राद्ध कर्म में शामिल होने बीते कल आया हुआ था। आज वह अपने मामा और अन्य परिजनों के साथ बातचीत कर रहा था कि इसी बीच उसके ममेरे भाई प्रिरंजन कुमार यादव ने अचानक हाथ में देसी कट्टा लेकर आया और सबके सामने ही युवक की सिर में गोली मारकर कर हत्या कर सनसनी फैला दी।
परिजनों ने बताया कि युवक शैलेन्द्र की अपने ममेरे भाई प्रिरंजन कुमार यादव से पहले से कुछ आपसी विवाद शादी विवाह को लेकर चल रहा था।शैलेन्द्र कुमार की शादी एक साल पूर्व जिस लड़की से हुई थी,उससे उनके ममेरे भाई प्रियरंजन से शादी होने वाली थी। इसी बात को लेकर प्रियरंजन अपने फुफेरे भाई शैलेन्द्र से नाराज चल रहा था।कुछ दिन पहले भी दोनों में लड़ाई झगड़े हुई थीं।जिसमें मारपीट भी हुई मामला थाने तक पहुंची थी।प्रियरंजन ने इसी बात को लेकर खुन्नस निकालते हुए अपने फुफेरे भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिया।
वहीं इस घटना की सूचना के बाद डीडीपी राजीव चंद्र सिंह,इंस्पेक्टर ताराबाबू यादव,थाना प्रभारी दिनेश कुमार दलबल के साथ मौके वरदाद पर पहुंच कर इस मामले की जांच में जुटे हैं।वहीं सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह भी मौके वरदाद पर पहुंच कर इसकी गहन जांच किया।
उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवक शैलेन्द्र कुमार की हत्या उसके ममेरे भाई ने ही गोली मारकर कर दिया।पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।जल्द ही पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजकर कड़ी सजा दिलवाएगी
Reported by -Amlesh kumar Patna