Bihar Crime : पटना में चकमा देकर अपराधियों ने व्यवसायी के लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ़, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime : पटना में दिनदहाड़े बदमाशों ने चकमा देकर व्यवसायी के लाखों के गहनों पर हाथ साफ़ कर दिया. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है......पढ़िए आगे

गहनों पर हाथ साफ़ - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : पटना में अपराधी बेलगाम होकर पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र इलाके का है जहां दिन दहाड़े अपराधियों ने एक व्यवसाई को निशाना बना लाखो रूपयों के सोने के जेवरात की चपत लगा दिया और रफू चक्कर हो गए। सोमवार को दिनदहाड़े लगभग 12 बजे की घटना बताई जा रही है। पीड़ित व्यवसाई दिलीप कुमार सिन्हा जगतनारायण रोड देव कुटीर अपार्टमेंट में रहते है। 

मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित दिलीप कुमार सोमवार को रोजाना की तरह बाकरगंज कलामंच रूपक सिनेमा हॉल से अपने अपार्टमेंट के लिए पैदल कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित खदेरन सिंह मार्ग से गुजर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक ने उनको रुकने का इशारा किया और बोला ए इधर आओ। इतना सोना पहनकर कहा जा रहे हो। पता नहीं है कि कितना घटना हो रहा है।

अज्ञात युवक उनको अपना पुलिस का आई डी कार्ड दिखाकर गले में पहने साढ़े तीन भर का सोने का चेन और 8 सोने की अंगूठियां दिनदहाड़े जबरन उतारने को कह एक  कागज पॉकेट से निकाला और उसे पीड़ित दिलीप को थमा दिया। पीड़ित ने ऊपर से उसमें ज्वेलरी को महसूस किया। इतने में दोनों शातिर वहां से आगे निकल गये। 

इधर पीड़ित दिलीप कुमार ने जब कुछ दूर जाने पर उस कागज को खोल कर देखा तो चौंक गए और आनन फानन में अपने पुत्र राहुल को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट