Bihar Crime : पटना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा, सरगना सहित आधा दर्जन बदमाशों को किया गिरफ्तार, 13 मोटरसाइकिल किया बरामद
Bihar Crime : पटना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है. इसी कड़ी में पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 13 चोरी की बाइक भी बरामद किया है.....पढ़िए आगे
PATNA : पटना में बाइक चोरी की घटनाओं ने पटना पुलिस की नींद उड़ा दी है। मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र का है, जहाँ मोटरसाइकिल चोरी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई में चोरी की 13 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि दिनांक 22.11.2025 को गांधी मैदान थानांतर्गत मोटरसाइकिल चोरी की सूचना प्रतिवेदित हुई थी।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें 01 संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई। पुलिस द्वारा छापेमारी कर उक्त संदिग्ध अपराधी वैशाली राघोपुर निवासी राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में चोरी में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के संबंध में जानकारी मिली।
सूचना के आधार पर मिथुन ,विकास ,कुंदन , कंचन,और वृजनाथी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी ज्यादातर वैशाली के रहने वाले है। पुलिस टीम द्वारा छापामारी कर चोरी की कुल 13 मोटरसाइकिलो को बरामद की गई हैं तथा गिरोह के कुल 6 सदस्यों को सरगना सहित गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना के कई थाना क्षेत्रों से चोरी की बाईकों को वैशाली में औने पौने कीमतों में खपाया जाता है। फिलहाल इस गिरोह के सदस्यों को तलाशने में पुलिस जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट