Bihar Crime : भोजपुर में जदयू नेत्री पर बदमाशों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Bihar Crime : भोजपुर में जदयू नेत्री पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है......पढ़िए आगे

Bihar Crime : भोजपुर में जदयू नेत्री पर बदमाशों ने चाकू से क
जदयू नेत्री पर हमला - फोटो : SOCIAL MEDIA

ARA : बिहार के भोजपुर जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में बदमाशों ने जेडीयू नेत्री लीलावती उर्फ सोनम पटेल पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात उस समय हुई जब वे घर से बाहर निकल रही थीं। अचानक पीछे से आए हमलावर ने उनकी पीठ में चाकू घोंप दिया, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर गई।

हमले की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग मौके पर जुटे और आनन-फानन में घायल सोनम पटेल को कोइलवर सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान उनके घाव पर पांच टांके लगाए। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें तुरंत आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह और कोइलवर थानाध्यक्ष नरोत्तमचंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक और तकनीकी टीम की मदद से पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में गांव के ही युवक राज कुमार पर हमले का संदेह है। 

अधिकारी ने बताया कि आरोपी का पीड़िता के परिवार से पहले भी विवाद रहा है और उस पर पॉस्को सहित कई मामलों में आरोप दर्ज हैं। एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरा से आशीष की रिपोर्ट