Crime In Patna: हिस्ट्रीशीटर बदमाश बबलू यादव मोकामा से गिरफ्तार, 63 कारतूस समेत स्वचालित सेमी राइफल भी बरामद
मोकामा टाल क्षेत्र में आतंक का पर्याय और शीर्ष दस अपराधियों की सूची में शामिल बबलू यादव को पुलिस ने असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
![Bablu Yadav arrested from Mokama Bablu Yadav arrested from Mokama](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/8Feb2025/08022025124353-0-e3feefcb-72c3-4cc8-b16f-59ec7476d1ea-2025124353.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Crime In Patna:मोकामा टाल क्षेत्र में आतंक का पर्याय और शीर्ष दस अपराधियों की सूची में शामिल बबलू यादव अंततः पुलिस के जाल में फंस ही गया। इस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने उसके पास से एक स्वचालित सेमी राइफल और 63 कारतूस भी बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, घोसवरी थाना प्रभारी अजीत कुमार टिंकू ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ गोसाईंगांव स्थित बबलू यादव के घर पर छापा मारा। थाना प्रभारी के अनुसार, बबलू यादव हथियारों के साथ किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर इस कुख्यात अपराधी को धर दबोचा।
पुलिस से घिरा देखकर बबलू यादव ने राइफल दिखाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस अपराधी पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए बबलू यादव के पास से एक बिन्डोलिया और दो चार्जर भी बरामद हुए हैं। बबलू यादव की गिरफ्तारी को घोसवरी पुलिस की एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
रिपर्ट- विकाश कुमार