LATEST NEWS

BIHAR CRIME - मारपीट और अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एसपी के आदेश पर की गई कार्रवाई

BIHAR CRIME - मारपीट और अवैध हथियार रखने को लेकर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनके पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त किया है।

BIHAR CRIME - मारपीट और अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, एसपी के आदेश पर की गई कार्रवाई

NAWADA - नवादा पुलिस ने एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मारपीट और अवैध हथियार रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेंद्र प्रसाद उर्फ सुरेंद्र राम और उनके पुत्र रंधीर कुमार राम शामिल हैं, जो धनियावा, नारदीगंज के निवासी हैं।

घटना 7 फरवरी की है, जब नारदीगंज थाना पुलिस को धनियावां गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे और फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस ने अपनी सूझबूझ से दोनों को धर दबोचा।

तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक लोहे की फसली बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने मारपीट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जांच में पता चला है कि सुरेंद्र प्रसाद का आपराधिक इतिहास रहा है और वर्ष 2002 में उन पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

डीएसपी सुनील कुमार ने शनिवार को थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस टीम की सराहना की। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

REPORT - AMAN SINHA

Editor's Picks