ICICI Lombard के बैंक मैनेजर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आई मौत की असलियत, पुलिस ने बताया कैसे हुई मौत

Patna - पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में पिछले महीने ICICI Lombard के बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण की मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पुलिस ने बैंक मैनेजर की मौत की असली वजह भी बता दी है। पटना पुलिस के अनुसार बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण की मौत एक्सीडेंटल डेथ से हुई है। पटना एसएसपी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के अनुसार इसमें इस तरीके की इंजरी पाई गई है, जो एक्सीडेंट में होती है।

SSP ने बताया,'उनके माता पिता स्टेटमेंट देने आए थे। उनका भी बयान हमलोग दर्ज कर रहे हैं। उनके बयान में अगर एविडेंस मिलते हैं, तो आगे की कार्रवाई करेंगे'।

साली की शादी में दिए थे 10 लाख रुपए

अभिषेक के पिता ने बताया, 'मेरे बेटे के नाम पर लाखों रुपए का इंश्योरेंस था। उस इंश्योरेंस के पैसे पर पहले से ही उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों की नजर थी। छोटी साली की शादी में ससुराल पक्ष के लोगों ने लगभग 10 लाख रुपए लिए थे। वरुण ने जब वो पैसे मांगे तो विवाद शुरू हो गया। इसी रुपए के लिए मेरे बेटे की हत्या कराई गई है।'

'हम लोगों को यह अंदेशा नहीं था कि मेरी बहू और उसके परिवार वाले साजिश कर मेरे बेटे की हत्या करवा देंगे। बेटे की खोजबीन के दौरान उसके ससुर और साला था।' 'बहू और ससुराल पक्ष से लगातार धमकी मिल रही है। वो कह रहे हैं पैसों का नाम मत लो, अगर जिक्र किया तो जैसे वरुण का हाल हुआ, वैसे तुम्हारे दूसरे बेटे का भी होगा।'

'उन लोगों ने ही मेरे बेटे की स्लीपर उसके साले के दोस्त के घर के पास देखी। अगले दिन जब पुलिस उपाधीक्षक, अभिषेक को खोजने गए तो मेरी बहू का लाल रंग का रूमाल बरामद हुआ, जिससे यह साफ होता है कि बेटे की हत्या बहू और उसकी फैमिली ने कराई है।'

अभिषेक के पिता वरुण झा ने शनिवार को SSP से मिलकर आवेदन दिया था। इसमें बहू समेत ससुराल पक्ष के लोगों को नामजद आरोपी बनाने की मांग की थी। मृतक अभिषेक के पिता वरुण मोहन झा (72) ने बताया कि, 'बेटे की मौत से मैं सदमा में थे। अब उसे न्याय दिलाने के लिए हिम्मत जुटाकर आगे आया हूं।

14 जुलाई को कुएं में मिली थी मैनेजर की लाश

14 जुलाई को ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण की कुएं में लाश मिली थी। बॉडी पटना के बेऊर इलाके में कुएं से मिली थी। अभिषेक का शव 30 फीट सूखे कुएं में पड़ा था। उनकी बॉडी के ऊपर स्कूटी पड़ी हुई थी। अभिषेक पटना के मलाहीपकड़ी के रहने वाले थे। वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक दोस्त की एनिवर्सरी में गए थे।

इसके बाद उन्होंने परिवार को वहां से अकेले भेज दिया। पत्नी से कहा कि तुम लोग आओ। मैं अपने दोस्त के साथ आता हूं। पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात 11 बजे के आसपास उनका फोन आया और कहा मेरा एक्सीडेंट हो गया है, मुझे बचा लो। इसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। वो 2 दिन से लापता थे।