Lalu Family Dispute - कौन कर रहा था तेज प्रताप यादव के खिलाफ साजिश, हो गया खुलासा, सभी पदों से हटाया

Lalu Family Dispute - लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने खिलाफ चल रही साजिशों को लेकर सबसे करीबी को जिम्मेदार ठहराया है और उसे सभी पदों से हटा दिया है।

तेज प्रताप यादव के खिलाफ साजिश- फोटो : वंदना शर्मा

Patna - तेज प्रताप यादव ने अपने निजी सचिव मिशाल सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मिशाल सिन्हा पर तेज प्रताप की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने का आरोप लगा है, जिससे तेज प्रताप ने नाराजगी जताई है। मिशाल सिन्हा लंबे समय से तेज प्रताप यादव के साथ जुड़े हुए थे। 

षडयंत्र का आरोप

तेज प्रताप ने इसको लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मिसाल सिंह मेरे यहां रहकर कुछ काम देखा करते थे लेकिन विगत दिनों में उसने मेरे खिलाफ षडयंत्र किया। जिसके ऑडियो वीडियो और अन्य दस्तावेज मुझे प्राप्त हुआ है इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से मिशाल सिन्हा को अपने सभी कार्यों से स्थाई रूप से निलंबित करता हूं

बता दें कि तेज प्रताप लगातार कुछ दिनों से यह इशारा कर रहे हैं कि उनके खिलाफ बड़ी साजिश की जा रही है। जिसमें कई बार उन्होंने करीबियों के शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने खुलकर कभी किसी का नाम लिया। अब मिशाल सिन्हा को अपनी निजी सचिव  के पद से हटाकर तेज प्रताप ने  साफ कर दिया कि फिलहाल, वह किसी पर भी विश्वास करने की स्थिति में नहीं हैं। 

परिवार और पार्टी से हो चुके हैं अलग

तेज प्रताप को लालू परिवार से अलग कर दिया गया है। वहीं उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया है। कुछ दिन पहले ही राबड़ी देवी ने मंच से कहा था कि परिवार में झगड़े होते हैं और बंटवारे भी होते हैं। जाहिर है कि उनका इशारा लालू की विरासत को लेकर था।

Report - vandana sharma