POLITICAL NEWS - तेली साहू सम्मान रैली में समाज ने बीजेपी से मांगा अपना अधिकार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित डिप्टी सीएम भी थे मौजूद

POLITICAL NEWS - तेली साहू सम्मान रैली में समाज ने बीजेपी से मांगा अपना अधिकार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित डिप्टी सीएम भी थे मौजूद

PATNA - पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में तेली साहू अधिकार सह सम्मान रैली का आयोजन किया गया,  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव केंद्रीय मंत्री  साहू व BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मुख्य अतिथि के तोखन साहू  शामिल हुए , बिहार भर से आए हुए तेली समाज के लोग बड़ी संख्या में कृष्ण मेमोरियल हॉल में अपनी एकजुटता दिखाया

 कार्यक्रम के संयोजक नितिन अभिषेक ने न्यूज4नेशन से बातचीत में बताया कि केंद्रीय मंत्री तोखन साहू  बिहार से जो नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री हैं मोतीलाल प्रसाद बिहार से पहली महिला तेली समाज के सांसद बनी धर्मशिला गुप्ता और तमाम महानुभाव  का इस मंच से सम्मान किया जाएगा साथ ही उन्होंने इस बात को भी दोहराया है कि हम लोग अधिकार की भी बात करते हैं पार्टी ने हमलोगों को जितना आबादी है उसे हिसाब से टिकट पिछले बार के विधानसभा चुनाव में नहीं दिया था हम लोग पार्टी से अधिकार  माँग रहे हैं ज़ाहिर सी बात है जब हम लोग BJP को वोट करते हैं तो अधिकार ही BJP भी से ही मानेंगे 

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नितिन अभिषेक ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो तेली समाज के एक भी विधायक को मंत्री बनाने का काम उन्होंने नहीं किया है अब जब चुनाव आया है तो टिकट की बात करने लगे हैं जब उनके पिता लालू यादव का शासन बिहार में था सबसे ज़्यादा नुक़सान तेली साहू समाज को हुआ था व्यापारी वर्ग हुआ था वो तेली समाज भूलने वाला नहीं है।

रिपोर्ट- नरोत्तम कुमार

Editor's Picks