BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV 2025 - बिहार चुनाव पर नया सर्वे,तेजस्वी यादव की आंधी में उड़े नीतीश, प्रशांत किशोर और चिराग पासवान को कितने परसेंट मिले वोट, अगली सरकार किसकी
BIHAR VIDHANSABHA CHUNAV 2025 - साल के अंत में होनेवाले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बन सकते हैं। सी - वोटर सर्वे के अनुसार सीएम पद के लिए बिहार की जनता ने तेजस्वी को अपनी पहली पसंद बताया है, जबकि नीतीश को दूसरे स्थान पर रखा है।

PATNA - बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर बिहार की राजनीति में अभी से ही जोर आजमाइश शुरू हो चुकी है। जहां पीएम मोदी भागलपुर में बड़ी सभा कर चुनाव की रणभेरी बजा चुके हैं। नीतीश कुमार पांचवीं बार सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव भी लगातार अपनी जीत के दावे कर रही है। लेकिन, सबसे जरुरी है कि बिहार की जनता किन्हें अपने अगले मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। इसको लेकर बड़ा सर्वे रिपोर्ट सामने आया है। जिसके रिजल्ट नीतीश कुमार के लिए चिंता बढ़ानेवाली है।
देख के बड़े सर्वे कंपनी सी-वोटर की एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बिहार चुनाव में तेजस्वी की सुनामी आती हुई नजर आ रही है। इस सर्वे के मुताबिक, बिहार की 41 फीसदी जनता की पसंद तेजस्वी यादव हैं, जबकि सिर्फ 18 फीसदी लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री बनें. जो सर्वे सामने आया है, वह नीतीश कुमार के लिए बड़ा संकेत है। यहां की जनता के लिए अब नीतीश कुमार नहीं बल्कि तेजस्वी यादव पहली पसंद बन गए हैं।
कम हुई है सीएम नीतीश की लोकप्रियता
राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को जहां दूसरा स्थान दिया गया है. वहीं उनकी लोकप्रियता में भी कमी आई है। रिपोर्ट के मुताबिक 58 प्रतिशत लोगों का मानना है कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता में काफी कमी आई है। 13 प्रतिशत ने कहा कि उनकी विश्वसनीयता में कुछ हद तक कमी आई है, जबकि 21 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री की विश्वसनीयता में कोई कमी नहीं देखी है।
सर्वे में शामिल ज्यादातर लोगों की पहली पसंद नीतीश कुमार नहीं हैं. रिपोर्ट की मानें तो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में सीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा चेहरा बनकर सामने आए हैं, जबकि नीतीश कुमार को दूसरे स्थाने पर रखा गया है। वहीं इसमें प्रशांत किशोर को भी जगह दी गई है। सर्वेक्षण में शामिल लोगों से जब उनकी पहली पसंद के बारे में पूछा गया तो 15 प्रतिशत ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को अपनी पसंद बताया तो 8 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी के सम्राट चौधरी और 4 प्रतिशत ने लोकजन शक्तिपार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को मुख्यमंत्री पद के लिए सही माना।
50 प्रतिशत लोग चाहते हैं बिहार में बदलाव
सबसे खास बात, करीब 50 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे मौजूदा सरकार से नाराज हैं और बदलाव चाहते हैं, जबकि 22 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे नाराज तो हैं, लेकिन बदलाव नहीं चाहते. वहीं, 25 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे न तो नाराज हैं और न ही कोई बदलाव चाहते हैं।
चुनाव में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा
जब लोगों से पूछा गया कि उनके लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या है तो ज्यादातर लोगों के लिए बेरोजगारी का जिक्र किया। 45 प्रतिशत लोगों ने माना कि बेरोजगारी इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा होने वाला है और ज्यादातर मतदान उसी पर होगा। इसके बाद महंगाई को सबसे बड़ा मुद्दा बताने वाले 11%, बिजली, पानी और सड़कों के बारे में बात करने वाले 10% लोग थे्, किसानों से जुड़े मुद्दे और भ्रष्टाचार पर सिर्फ 4% लोग वोट करना चाहते हैं।
सर्वेक्षण के नतीजे ऐसे समय में आए हैं जब नीतीश ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 7 बीजेपी विधायकों को मंत्री बनाया है। हालांकि सर्वे में यह नहीं बताया गया है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीतेगी, लेकिन जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके बाद जहां तेजस्वी की खुशी बढ़ा दी है। वहीं नीतीश कुमार की घटती लोकप्रियता उनके लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।