Bihar Election 2025 - तेजस्वी, सम्राट, तेज प्रताप, विजय सिन्हा, खेसारी, मैथिली सहित इन बड़े चेहरों के भाग्य ईवीएम बंद, 14 को होगा फैसला
Bihar Election 2025 - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में तेजस्वी, सम्राट, विजय सिन्हा, खेसारी, मैथिली सहित कई बड़े चेहरों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है।
Patna - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं ने वोटिंग में जमकर उत्साह दिखाया। वहीं पहले चरण में कई बड़े चेहरे थे। जिनके भाग्य अब ईवीएम में बंद हो गया है। अब 14 नवंबर को वोटिंग के दिन वोट काउंटिंग के दिन उनके भाग्य का फैसला होगा कि किन्हे बिहार के वोटर्स ने अपना नेता चुना है।
पहले चरण में इन बड़े चेहरों का नाम
पहले फेज की वोटिंग में तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, राघोपुर से तेजस्वी यादव, महुआ से तेज प्रताप यादव, छपरा से खेसारी लाल यादव, अलीनगर से मैथिली ठाकुर महनार से जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पारू से रालोमो के अध्यक्ष मदन चौधरी वहीं, सहरसा से आईआईपी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता, बक्सर से पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, सीवान के रघुनाथपुर से पूर्व सांसद शामिल हैं। यह वह बड़े चेहरे हैं, जिनके जीत की संभावना सबसे अधिक है।
नीतीश सरकार के 14 मंत्रियों का भी भाग्य होगा तय
वहीं नीतीश सरकार के 14 मंत्रियों का भाग्य भी पहले चरण की वोटिंग के बाद ईवीएम में बंद हो गया है। एनडीए की ओर से भाजपा के 48 उम्मीदवार जबकि जदयू के 57, लोजपा (रामविलास) के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दो प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होना है. जबकि महागठबंधन की ओर से इस चरण में राजद के 73, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के 14, वीआईपी के पांच, माकपा के तीन और भाकपा के पांच सहित इंडियन इंकलाब पार्टी (आईआईपी) के तीन उम्मीदवारों का भविष्य मतदाता तय करेंगे
बता दें कि पहले चरण वाले 121 विधानसभा क्षेत्रों में 102 सामान्य सीटें हैं जबकि 19 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें हैं। मतदान के लिए कुल 45 हजार 341 बूथ बनाए गए थे जहां पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1314 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसमें 1192 पुरुष और 122 महिला प्रत्याशी सम्मिलित हैं। उधर, चुनाव आयोग ने भी पर्यवेक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मतदान के लिए चुनाव मशीनरी उत्सव का माहौल सृजित करें। साथ ही बड़ी संख्या में मतदान के लिए प्रोत्साहित करें।