Bihar Assembly Elections 2025: दूसरे चरण की तैयारी के बीच आसमान में दिखा चुनावी जोश, पटना एयरपोर्ट से उड़ी 21 हेलीकॉप्टरों, जानें सबसे ज्यादा कौन कर रहा इस्तेमाल

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार में गुरुवार को जबरदस्त रफ्तार आई। पटना एयरपोर्ट से 21 हेलीकॉप्टर और चार चार्टर्ड विमान उड़ान भरे। एनडीए नेताओं ने सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया, जबकि विपक्ष ने भी

Bihar Assembly Elections 2025
चुनावी प्रचार में हेलीकॉप्टरों का जलवा!- फोटो : social media

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग पूरी होते ही दूसरे चरण का चुनावी प्रचार अभियान पूरे जोरों पर है। गुरुवार को पटना जिले की 14 सीटों समेत प्रदेश की कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ।अब सभी दलों ने दूसरे चरण के प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।राजधानी पटना का आसमान गुरुवार को राजनीतिक उड़ानों से गुलजार रहा।दिनभर हेलीकॉप्टरों और चार्टर्ड विमानों की आवाजाही से एयरपोर्ट पर चुनावी चहल-पहल बनी रही।

एनडीए का हवाई प्रचार सबसे आगे

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से कुल 21 हेलीकॉप्टर और चार चार्टर्ड विमान ने उड़ान भरी। इनमें से एनडीए के नेताओं ने सबसे ज्यादा 16 हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया।वहीं इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) की ओर से नेताओं ने चार हेलीकॉप्टरों के जरिये विभिन्न जिलों में रैलियां कीं।इसके अलावा, कई प्रमुख नेताओं ने चार्टर्ड विमानों से भी लंबी दूरी की चुनावी सभाएं कीं।चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, सभी उड़ानें निर्धारित कार्यक्रमों और सुरक्षा मानकों के तहत हुईं।

अमित शाह, जेपी नड्डा और एकनाथ शिंदे आज से मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को हवाई प्रचार और भी तेज होने वाला है।पटना एयरपोर्ट से 22 हेलीकॉप्टरों के उड़ान भरने का शेड्यूल तैयार किया गया है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चार्टर्ड विमान से बिहार पहुंचेंगे।वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का विमान भी शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।नड्डा प्रदेश के मध्य और दक्षिण जिलों में प्रचार करेंगे।

इंडिया गठबंधन का भी जवाबी मोर्चा

दूसरी ओर इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) ने भी अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है।समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार से बिहार के विभिन्न इलाकों में सभाएं करेंगे।सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव सीवान, छपरा, दरभंगा और सहरसा जिलों में सभाएं कर युवा और पिछड़े वर्ग के वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे।इसके अलावा, राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के प्रमुख प्रचारक राहुल गांधी भी अगले कुछ दिनों में संयुक्त रैलियां कर सकते हैं।राजद का फोकस सीमांचल और उत्तर बिहार के मुस्लिम-यादव समीकरण को मजबूत करने पर है।

आसमान में चुनाव, जमीन पर संदेश

पटना एयरपोर्ट इन दिनों राजनीतिक केंद्र बन गया है। चुनावी मौसम में रोजाना दर्जनों हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड विमान उड़ान भर रहे हैं, जो इस बात का संकेत हैं किदूसरे चरण की लड़ाई अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है।प्रत्येक दल अब सीमित समय में ज्यादा से ज्यादा सीटों को कवर करने की रणनीति पर काम कर रहा है।