Bihar Election 2025 : विकास के नाम पर सीएम नीतीश को मिला जनता का आशीर्वाद, जदयू नेता मधुरेंदु पाण्डेय बोले- बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार....

PATNA : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने आज एक बयान जारी कर दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री पद की सीट जनता ने विकास के नाम पर आशीर्वाद समझ कर दी है, और यह सही है कि अगले कार्यकाल में भी विकास का परचम जनता के बीच लहराएगा।

विपक्ष पर तंज: 'काशी करवट' और 'शर सैय्या' पर महागठबंधन

डॉ. पांडेय ने दावा किया कि एनडीए के शासनादेश से सभी बिहारी मतदाता खुश हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में हुए "धुआंधार प्रचार व जनता की स्वीकृति" ने विपक्षी नेताओं को "काशी करवट लिटा दिया है"। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद (महागठबंधन) अब "शर सैय्या पर लेट" अपना दिन गिनने को मजबूर हैं, जिसका अर्थ है कि विपक्ष अपनी हार को स्वीकार कर चुका है। उन्होंने मीडियाकर्मियों के विश्लेषण और सघन काम के आधार पर इस धारणा को ठोस माना।

नीतीश कुमार की पूंजी: व्यवस्था और क्षमता

जदयू पैनलिस्ट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने काम के आधार पर सभी मतदाताओं के दिलों में अपनी जगह कायम कर रखी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की "व्यवस्था के साथ क्षमता" ही उनकी पूंजी है। पांडेय ने विपक्षी दलों को "हवाई नेताओं" और "वयानवीर दलों" की संज्ञा दी, जिन्हें जनता अब तक "हिकारत की नजर" से नकारती रही है।

कर्मशील इरादों को डिगा नहीं सकता विपक्ष

डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने अपने बयान का समापन करते हुए साफ संकेत दिया कि इस बार भी चुनाव परिणाम एनडीए के पक्ष में होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री के कर्मशील इरादों को विपक्षी पार्टियां डिगा नहीं सकतीं। उनका यह बयान पहले चरण के मतदान के बाद जदयू के आत्मविश्वास और चुनावी नतीजों के प्रति उनकी आशावादिता को दर्शाता है।