India Pakistan War: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, बिहार में आतंकी हमले की आशंका! चौकसी बढ़ी
India Pakistan War: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी है। एयरपोर्ट में यात्री की सघन जांच किया जा रहा है । यात्रियों के हैड बैगेज की 2 बार जांच की जा रही है।
India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार सहित देशभर में हाई अलर्ट है। वहीं आतंकी हमले की आशंका को लेकर बिहार के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सीएम नीतीश ने सभी पुलिस अफसरों और सिपाहियों की छुट्टी को कैंसिल कर दिया है। वहीं हमले की आशंका के बीच पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट पर चौकस व्यवस्था किया गया है। बता दें कि, शुक्रवार से एयरपोर्ट पर यात्रियों के हैंड बैगेज की दो बार जांच की जाएगी। पहली जांच सीआईएसएफ द्वारा प्रवेश के समय, जबकि दूसरी जांच विमान में सवार होने से पहले की जाएगी। चेक-इन लगेज की जांच व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। 18 मई तक विजिटर्स पास जारी नहीं किए जाएंगे।
जवानों की छुट्टी रद्द
वहीं बिहार सरकार द्वारा सीआईएसएफ के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और जो जवान छुट्टी पर हैं उन्हें 24 घंटे के भीतर ड्यूटी जॉइन करने का आदेश दिया गया है। एयरपोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों की लगातार गश्त जारी है। बाउंड्री से लेकर वॉच टावर तक चौकसी बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वॉयड हर 30 मिनट पर पूरे क्षेत्र की तलाशी ले रही है। बम निरोधक दस्ता भी सक्रिय है। सीसीटीवी निगरानी को भी और मजबूत किया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों और आम नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
जिले भर में हाई अलर्ट
पटना जिले में सुरक्षा बढ़ाते हुए धार्मिक स्थलों, पार्कों और प्रमुख पर्यटक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तख्त श्री हरिमंदिर साहिब, गुरुद्वारा हांडी साहिब, महावीर मंदिर, मनेर शरीफ, बुद्ध स्मृति पार्क, इको पार्क, गोलघर, सभ्यता द्वार और अन्य प्रमुख स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि नियमित गश्त और निगरानी जारी रखें। बुधवार रात शहर के होटलों में भी विशेष जांच अभियान चलाया गया। कोतवाली, कंकड़बाग, गांधी मैदान, पत्रकार नगर, जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने होटलों में ठहरे लोगों की जानकारी जुटाई और होटल प्रबंधकों को हर मेहमान का विस्तृत रिकॉर्ड रखने का निर्देश दिया।
आतंकी हमले से निपटने की तैयारी
एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर गुरुवार को एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इस ड्रिल के तहत शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक नए टर्मिनल भवन में हथियारबंद आतंकियों द्वारा पांच यात्रियों को बंधक बनाने की परिकल्पना पर सुरक्षा बलों ने प्रतिक्रिया का अभ्यास किया। एयरपोर्ट और सीआईएसएफ की ओर से इस दौरान मैसेज अलर्ट भी जारी किया गया। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जिले में विशेष जांच अभियान जारी है और सभी एसपी, एएसपी व डीएसपी को सुरक्षा व्यवस्था का नियमित निरीक्षण करने को कहा गया है।