स्टेशनों की भीड़ पर रेलवे का 'डिजिटल प्रहार'; जनरल टिकट के किराए में कटौती, 14 जुलाई तक रहेगा शानदार ऑफर
भारतीय रेलवे ने डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देते हुए यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। अब 'रेलवन' (RailOne) एप के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने पर यात्रियों को किराए में 3% की सीधी छूट मिलेगी। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी
Patna - रेल मंत्रालय ने यात्रियों को नए साल का तोहफा देते हुए अनरिजर्व्ड (जनरल) टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। 14 जनवरी 2026 से अगले छह महीनों के लिए लागू होने वाली इस योजना के तहत, आधिकारिक 'रेलवन' (RailOne) एप के जरिए टिकट बुक करने वाले यात्रियों को किराए में 3% की रियायत दी जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) को निर्देश जारी कर दिए हैं।
सभी डिजिटल मोड पर मिलेगा लाभ
रेलवे की इस नई स्कीम की सबसे बड़ी विशेषता इसकी व्यापकता है। यह डिस्काउंट केवल रेलवे के 'R-वॉलेट' तक सीमित नहीं रहेगा। यात्री अब UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंगजैसे किसी भी डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर इस छूट का लाभ उठा सकेंगे। मंत्रालय का मानना है कि इस कदम से वे यात्री भी डिजिटल बुकिंग की ओर आकर्षित होंगे जो फिलहाल वॉलेट रिचार्ज करने के झंझट से बचते हैं।
R-वॉलेट यूजर्स के लिए 6% की महा-बचत
जो यात्री पहले से रेलवन एप के 'R-वॉलेट' का उपयोग कर रहे हैं, उनके लिए यह खबर और भी बेहतर है। वर्तमान में R-वॉलेट से पेमेंट करने पर रेलवे 3% का कैशबैक प्रदान करता है, जो आगे भी जारी रहेगा। नई योजना लागू होने के बाद, R-वॉलेट यूजर्स को 3% का डायरेक्ट डिस्काउंट और 3% का कैशबैक, यानी कुल 6% का वित्तीय लाभमिलेगा। यह अब तक की सबसे बड़ी बचत योजनाओं में से एक मानी जा रही है।
भीड़ कम करने के लिए 'रेलवन' एप पर फोकस
रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि 3% डिस्काउंट का यह विशेष ऑफर केवल 'रेलवन' एप पर ही उपलब्ध होगा। किसी अन्य निजी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या वेबसाइट के जरिए बुकिंग करने पर यह छूट नहीं मिलेगी। रेलवे का प्राथमिक उद्देश्य यात्रियों को स्टेशन के काउंटरों से हटाकर मोबाइल एप की ओर शिफ्ट करना है, ताकि लंबी कतारों की समस्या को खत्म किया जा सके और पारदर्शिता बढ़ाई जा सके।
एप का उपयोग और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
रेलवन एप का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को इसे गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से डाउनलोड करना होगा। एप इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर के जरिए OTP वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है। सुरक्षा के लिए यात्री अपना mPIN या बायोमेट्रिक लॉगिन सेट कर सकते हैं। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, यात्री न केवल डिस्काउंटेड टिकट बुक कर सकेंगे, बल्कि ट्रेन का लाइव स्टेटस और शिकायतों जैसी सेवाओं का भी उपयोग कर पाएंगे।