BIHAR NEWS - लंदन के इन्वेस्टर्स समिट में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहार में निवेश की संभावनाओं का किया जिक्र, भ्रमण के लिए डेलिगेट्स को दिया निमंत्रण

BIHAR NEWS - लंदन दौरे पर गए बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा यहां आयोजित बिहार इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बिहार में निवेश की संभावनाओं का जिक्र किया। साथ पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की चर्चा की।

BIHAR NEWS - लंदन के इन्वेस्टर्स समिट में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहार में निवेश की संभावनाओं का किया जिक्र, भ्रमण के लिए डेलिगेट्स को दिया निमंत्रण

PATNA - लंदन के हाउंस्लो में बिहारी कनेक्ट यूके व बिहार फाउंडेशन द्वारा आयोजित इन्वेस्टर्स मीट एंड ग्रीट में सम्मिलित हुआ। इस दौरान बिहार फाउंडेशन एवं बिहारी कनेक्ट यूके के अध्यक्ष डॉ. उदेश्वर कुमार सिंह जी एवं बड़ी संख्या में बिहार मूल के साथी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर मैंने  नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार की प्रगति विशेषकर बढ़ते औद्योगिक वातावरण एवं पर्यटकीय विकास पर चर्चा की। साथ ही बिहार में नए औद्योगिक युग की शुरुआत और बिहार सरकार की उद्योग एवं पर्यटन नीतियों पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी साझा की एवं उनके प्रश्नों को भी उत्तरित किया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों से मैंने आग्रह किया कि वे न सिर्फ स्वयं अपितु अन्य लोगों को भी बिहार में इन्वेस्ट करने और बिहार भ्रमण के लिए प्रेरित करें।

Editor's Picks