Bihar School News: बिहार के इस जिले के स्कूल में एक एक कर 8 बच्चे हुए बेहोश, मचा हड़कंप

Bihar School News: बिहार के एक जिले में एक एक कर 8 स्कूली बच्चे बेहोश होकर गिर गए। जिसके बाद स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया।

8 स्कूली बच्चे बेहोश - फोटो : social media

Bihar School News: बिहार में ठंड का असर लगातार बढ़ते जा रहा है। ठंड के असर को देखते हुए कई स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है तो वहीं कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है। हालांकि कई स्कूल अब भी संचालित हो रही हैं। कड़ाके की ठंड में बच्चे स्कूल जा रहे हैं। इसी बीच बक्सर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड स्थित उड़ीयानगंज मध्य विद्यालय में शनिवार को बड़ी घटना सामने आई।

8 बच्चे हुए बेहोश 

दरअसल, ठंड की चपेट में आकर स्कूल में पढ़ रहे आठ बच्चे अचानक अपनी-अपनी कक्षाओं में बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई और शिक्षक बच्चों को संभालने में जुट गए। बच्चों की हालत बिगड़ती देख तत्काल इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, बीईओ सुधांशु कुमार और चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरबी प्रसाद स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 

ठंड का कहर 

अधिकारियों ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। वहीं स्वास्थ्य टीम ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया। चिकित्सकों के अनुसार, अत्यधिक ठंड, पर्याप्त गर्म कपड़ों की कमी और सुबह के समय चल रही सर्द हवाओं के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी। स्थिति को देखते हुए प्रखंड प्रशासन ने त्वरित कदम उठाते हुए प्रभावित बच्चों को स्वेटर, टोपी सहित अन्य ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराए। साथ ही विद्यालय परिसर में अलाव की भी व्यवस्था कराई गई।

बच्चों को दी जाएगी विशेष सुरक्षा 

इलाज के कुछ समय बाद सभी बच्चों की हालत में सुधार देखा गया, जिसके बाद शिक्षकों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय पहुंच गए। बीडीओ ने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि भीषण ठंड को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सुबह के समय विशेष सावधानी बरती जाए।