Bihar News : दो फ़रवरी से बिहार के इतने केन्द्रों पर आयोजित होगी इंटर की परीक्षा, 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

Bihar News : दो फरवरी से इंटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसके लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. पूरे बिहार में 1762 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं.......पढ़िए आगे

इंटर परीक्षा दो फ़रवरी से - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 राज्य के 1,762 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 02.02.2026 से प्रारम्भ होगी, जिसके स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है। परीक्षा के दौरान समिति की विभिन्न व्यवस्थाओं यथा परीक्षा केन्द्रों पर दो स्तर पर परीक्षार्थियों की Frisking, पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी (Magistrate) एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, परीक्षा केन्द्रों पर सी०सी०टी०वी० एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था, परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बन्द करने, विलम्ब से पहुँचने के कारण जबरदस्ती एवं अवैध रूप से प्रवेश के प्रयास को Criminal Trespass की श्रेणी में मानते हुए संबंधित परीक्षार्थी एवं दोषी केन्द्राधीक्षक के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने, परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने तथा प्रत्येक जिले में 04 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाये जाने इत्यादि को सख्ती से लागू करने का भी निर्देश दिया गया है। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर द्वारा सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को राज्य सरकार के Zero Tolerance की नीति एवं समिति के दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन परीक्षा की पवित्रता (Sanctity) के लिए हर हाल में सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है। परीक्षा प्रक्रिया में बाधा डालनेवाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है।

निर्देश दिया गया है कि सभी जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अपने जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं के दौरान भ्रमणशील रहेंगे और साथ ही अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को भी परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहने का निर्देश देंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा केन्द्रों पर 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति यथा जोनल, सब जोनल तथा सुपर जोनल स्तर पर की गई है। साथ ही, परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल / पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं।

विदित हो कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में 13,17,846 परीक्षार्थी (6,75,844 छात्राएँ तथा 6.42.002 छात्र) सम्मिलित होंगे। पटना जिला में 73.963 परीक्षार्थियों (38.037 छात्राएँ एवं 35.926 छात्रों) के लिए 84 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में 04 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इस प्रकार पूरे राज्य में कुल 152 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जहाँ परीक्षार्थी छात्राएँ होंगी तथा इन परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएँ होंगी। प्रत्येक मॉडल परीक्षा केन्द्र को फूलों, गुब्बारों, कारपेटिंग, हेल्पडेस्क इत्यादि से सुसज्जित किया जाता है. जो परीक्षा के आदर्श रूप को प्रदर्शित करता है। इसी क्रम में पटना जिला में बनाये गए 4 मॉडल परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाँकीपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्वीनगर, कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, यारपुर, और राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग शामिल है।