Bhojpur love triangle murder: भोजपुर में इंटर के छात्र का अपहरण कर हत्या, लव ट्रायंगल बना कत्ल की वजह

Bhojpur love triangle murder: भोजपुर में इंटर के छात्र सन्नी कुमार सिंह का अपहरण कर हत्या कर दी गई। लव ट्रायंगल से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Bhojpur love triangle murder
भोजपुर में इंटर छात्र की हत्या- फोटो : social media

Bhojpur love triangle murder: बिहार के भोजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां इंटर के 16 वर्षीय छात्र सन्नी कुमार सिंह का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के एकवना गांव, वार्ड-9 निवासी उपेंद्र कुमार सिंह के पुत्र सन्नी कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हत्या लव ट्रायंगल और रंजिश का नतीजा थी।

शरीर पर मिले चोट के निशान, गला दबाकर हत्या की आशंका

जब सन्नी का शव बरामद किया गया, तो उसके शरीर पर कई जगह हल्के जख्म के निशान पाए गए। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला गला दबाकर हत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जहां मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी।

लव ट्रायंगल से जुड़ा है पूरा मामला

पुलिस जांच में सामने आया है कि सन्नी के चचेरे भाई का एक युवती से प्रेम संबंध था। उसी युवती का संबंध बादल (18) नाम के युवक से भी था। सन्नी को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उसने अपने भाई के साथ हो रहे धोखे का विरोध किया और युवती से गाली-गलौज कर दी। इसी बात से नाराज होकर युवती ने कथित तौर पर हत्या की साजिश रची और अपने दूसरे प्रेमी बादल को सन्नी की हत्या के लिए उकसाया।

अपहरण के दौरान आखिरी कॉल: “मुझे ये लोग कहीं ले जा रहे हैं”

मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि अपहरण के समय सन्नी ने अपने बड़े भाई मंदीप को फोन कर कहा था कि मुझे ये लोग कहीं ले जा रहे हैं। इसके तुरंत बाद सन्नी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। परिजनों ने पहले उसे केजी रोड स्थित कोचिंग सेंटर में तलाशा, लेकिन वहां लगे कैमरे काम नहीं कर रहे थे। इसके बाद परिवार नवादा थाना पहुंचा और गुमशुदगी की सूचना दी।

कोचिंग से लौटते समय हुआ अपहरण

परिजनों के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सन्नी कोचिंग के लिए निकला था। कोचिंग से लौटते समय बाइक सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद उसकी हत्या कर शहर से बाहर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया पुल के पास एक पानी भरे गड्ढे में शव फेंक दिया गया।

आरोपी बादल गिरफ्तार, उसी की निशानदेही पर मिली लाश

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शाम तक आरोपी बादल को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ में बादल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने सन्नी की गला दबाकर हत्या की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने रात करीब 9 बजे सन्नी का शव पानी भरे गड्ढे से बरामद किया।

हत्या में अन्य दोस्तों की भी संलिप्तता, जांच जारी

पुलिस का कहना है कि इस हत्या में बादल के साथ उसके कुछ दोस्त भी शामिल हो सकते हैं। सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

परिजनों ने की फांसी की मांग

सन्नी की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।

पुलिस का बयान

नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि परिजनों द्वारा गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था। जांच के दौरान सभी तथ्य सामने आए। मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

आरा से आशीष की रिपोर्ट