MOKAMA FIRING CASE - जेल में बंद अनंत सिंह की जमानत याचिका फिर से खारिज, पूर्व विधायक की बढ़ी मुश्किलें
MOKAMA FIRING CASE - मोकामा गोलीकांड में जेल में बंद पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। यह दूसरी बार जब कोर्ट ने पूर्व विधायक को बेल को रिजेक्ट कर दिया है। अब अनंत सिंह को हाईकोर्ट में जाना होगा।
![MOKAMA FIRING CASE - जेल में बंद अनंत सिंह की जमानत याचिका फिर से खारिज, पूर्व विधायक की बढ़ी मुश्किलें MOKAMA FIRING CASE - जेल में बंद अनंत सिंह की जमानत याचिका फिर से खारिज, पूर्व विधायक की बढ़ी मुश्किलें](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/15Feb2025/15022025181246-0-bce5ba97-88d6-42f6-9e5d-f9d0f31e28e6-2025181245.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
PATNA - मोकामा गोलीकांड में जेल में बंद पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना सेशन कोर्ट ने फिर बड़ा झटका देते हुए उनकी जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है। यह दूसरी बार है जब अनंत सिंह की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज किया है। अब जमानत के लिए अनंत सिंह को हाईकोर्ट में अपील करनी होगी। बता दें कि आज सेशन कोर्ट में दोनों पक्ष की तरफ से सुनवाई के बाद कोर्ट ने अनंत सिंह को जमानत देने से इनकार कर दिया। कोर्ट का यह यह फैसला अनंत सिंह के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कोर्ट के फैसले के बाद अनंत सिंह के समर्थकों को निराशा है।
दरअसल अनंत सिंह मोकामा फायरिंग मामले में जेल में बंद हैं. इससे पहले मोकामा गोलीकांड मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने भी अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी अब सेशन कोर्ट ने भी याचिका खारिज कर दी है, जिसके बाद बाहुबली नेता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं
बता दें कि 22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच गोलीबारी हुई थी. इस दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग हुई थी. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. गोलीबारी की घटना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया था.
24 जनवरी से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं अनंत सिंह
उसके बाद पूर्व विधायक 24 जनवरी से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. इस मामले में अनंत सिंह के अलावा उनका एक समर्थक भी जेल में है. सोनू-मोनू गिरोह का सरगना सोनू सिंह भी पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि मोनू अभी भी फरार है।