BIHAR POLITICS - टेंट का पैसा नहीं देने के आरोपों पर जनसुराज ने दी सफाई, आरोप राजनीति से प्रेरित, नए कंबल के पैसे उनके खाते में किए गए ट्रांसफर
BIHAR POLITICS - BPSC आंदोलन के दौरान टेंट का पैसा नहीं देने के टेंट हाउस के मालिक के आरोपों को जनसुराज ने निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि सारे पैसों का भुगतान टेंट मालिक के खाते में कर दिया गया है।
![BIHAR POLITICS - टेंट का पैसा नहीं देने के आरोपों पर जनसुराज ने दी सफाई, आरोप राजनीति से प्रेरित, नए कंबल के पैसे उनके खाते में किए गए ट्रांसफर BIHAR POLITICS - टेंट का पैसा नहीं देने के आरोपों पर जनसुराज ने दी सफाई, आरोप राजनीति से प्रेरित, नए कंबल के पैसे उनके खाते में किए गए ट्रांसफर](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/8Feb2025/08022025163731-0-5865558b-b177-4bb6-a057-ca98d49f8e5f-2025163731.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
PATNA - गांधी मैदान में बीपीएससी आंदोलन के दौरान टेंट, कंबल और तोशक के किराए का लाखों रुपए का भुगतान नहीं किए जाने के आरोपों का सामना कर रही जनसुराज ने पलटवार किया है। पार्टी ने टेंट मालिक के आरोपों को निराधार और पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया है।
आरोपों का खंडन करते हुए जनसुराज प्रवक्ता मनोज बैठा ने कहा दीपक टेंट हाउस के मालिक द्वारा मीडिया में दावा किया जा रहा है कि उनके करीब 13 लाख रुपए बाकी थे और जिसमें से जन सुराज ने उन्हें मात्र 1 लाख 20 हजार रुपए दिए, वह पूरी तरह से बेबुनियाद और तथ्यहीन है। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को दीपक टेंट हाउस ने जन सुराज पार्टी को 2 लाख 47 हजार 500 रुपए का बिल दिया, जिसमें खोए हुए कंबलों के बदले नए कंबलों का भुगतान 450 रुपए प्रति कंबल की दर से किया जाना था।
30 जनवरी को पूरी राशि का किया गया भुगतान
30 जनवरी को ही जन सुराज पार्टी ने दीपक कुमार रजक के बैंक खाते में पार्टी के बैंक के खाते से बिल की पूरी राशि 2 लाख 47 हजार 500 रुपए जमा करा दिए। इसके साथ ही उनका यह दावा कि अब तक जन सुराज पार्टी ने उन्हें मात्र 1 लाख 20 हजार रुपए दिए हैं, वह भी पूरी तरह से गलत है।
प्रायोजित तरीके से लगा रहे आरोप
जन सुराज पार्टी ने 4 जनवरी से 30 जनवरी के बीच दीपक कुमार के एक्सिस बैंक खाते में कुल 4,57,500 रुपए जमा किए हैं। इसलिए दीपक कुमार जिस प्रायोजित तरीके से आरोप लगा रहे हैं, वह जन सुराज की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई विपक्षी पार्टियों की राजनीतिक साजिश लगती है।
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार पर भी कसा तंज
इसके साथ ही प्रवक्ता मनोज बैठा ने जदयू प्रवक्ता के आरोपों को पूरी तरह से गलत साबित करते हुए कहा कि जदयू प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जन सुराज पार्टी का कोई बैंक अकाउंट नहीं है। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि दीपक टेंट हाउस को दी गई राशि का भुगतान जन सुराज पार्टी के ही खाते से किया गया है। इसके बाद भी अगर दीपक जी कि अगर कोई शिकायत है तो मीडिया में बयान देने के बजाय मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वो आएं और बैठ कर बात कर लें, समाधान निकाल लिया जाएगा।