जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, बिहार चुनाव में NDA की ऐतिहासिक जीत की बधाई
Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने नीतीश सरकार की पकड़ को एक बार फिर मज़बूत साबित कर दिया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को मिली जीत के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास जाकर सीएम नीतीश को बधाई दी. नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया.
उन्होंने कहा, 'बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA को मिली ऐतिहासिक एवं प्रचंड जीत के उपरांत आज 1-अणे मार्ग स्थित माननीय मुख्यमन्त्री आवास जाकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से भेंट किया और उन्हें इस ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई दी। माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार विकास, सुशासन और समावेशी विकास के नए अध्याय की ओर बढ़ेगा। जनता का विश्वास—हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।
दरअसल, चुनाव परिणामों के अनुसार एनडीए ने इस बार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। भाजपा को 89, जदयू को 85, लोजपा (रामविलास) को 19, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को 5 और रालोमा को 4 सीटें मिली हैं। कुल मिलाकर एनडीए आराम से बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए सरकार बनाने की स्थिति में है।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार रविवार को सीएम नीतीश अपने सभी विधायकों से मुलाकात करेंगे। इसी दौरान जेडीयू विधायक दल की बैठक भी संभावित मानी जा रही है, जिसमें सरकार गठन से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं