IPL सुपर स्टार के पिता को JDU ने किया सलाहकार समिति में शामिल,करेगा विधानसभा चुनाव में प्रचार

N4N डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी चौसर बिछने लगी है. तमाम राजनीतिक दल के एक्टिव मोड में दिख रहे हैं. बैठकों का दौर भी लगातार जारी है ताकि मतदाताओं को अपने पक्ष में किया जा सके. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज और वर्त्तमान में जारी आईपीएल के धाकड़ खिलाडी ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे को JDU में अहम जिम्मेदारी देते हुए पार्टी की राजनीतिक सलाहकार समिति में शामिल किया गया है, जो पार्टी को नीतिगत और रणनीतिक सुझाव देने का काम करेगी. जिम्मेदारी मिलने के बाद एक निजी चैनल से बात करते हुए किशन के पिता ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा. मैं नीतीश जी के कार्यों से बहुत प्रभावित हूं और उन्हीं के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए समाज के बीच काम करूंगा. विदित हो की ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे विगत वर्ष 27 अक्तूबर को तात्कालीन जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा की उपस्थिति में जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की थी. तब उन्होंने कहा था कि हम सब मिलकर बिहार को आगे बढ़ाएंगे. इस दौरान प्रणव पांडे ने इस बात के संकेत भी दिए कि भविष्य में अगर पार्टी चाहेगी तो वे चुनाव भी लड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में अंतिम फैसला पार्टी को लेना है. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का एक छोटा सिपाही हूं.
ईशान किशन अपने विस्फोटक बल्लेबाजी खातिर न केवल बिहार में बल्कि पुरे देश में काफी चर्चित और लोकप्रिय है. विशेष कर युवा वर्ग में इनकी लोकप्रियता सर्वाधिक है. अगर वह JDU के लिए प्रचार करते हैं, तो इससे पार्टी को जमीनी स्तर पर युवाओं से जुड़ने में मदद मिलेगी और जेडीयू को बड़ा फायदा मिल सकता है. विदित हो कि इस बीच ईशान किशन को लेकर पूछे गए सवाल पर पिचा प्रणव पांडे ने कहा किईशान को राजनीति में दिलचस्पी नहीं है, लेकिन जब उसे पता चला कि मैं राजनीति में सक्रिय हो गया हूं, तो वह भी काफी उत्साहित है. फिलहाल वह पूरी तरह क्रिकेट में व्यस्त है, लेकिन अगर समय मिला तो वह जेडीयू के लिए प्रचार करेगा.