Bihar News: जदयू कार्यालय के बाहर बवाल, प्रदर्शनकारियों ने की जबरन घुसने की कोशिश, भारी हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

जदयू कार्यालय के बाहर बवाल- फोटो : reporter

Bihar News:  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। एक ओर जहां सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी सरकार का विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज जदयू कार्यालय के बाहर भारी बवाल देखने को मिला। जदयू कार्यालय के बाहर भारी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे और गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। 

प्रदर्शनकारियों का भारी बवाल

दरअसल, वर्षों से बहाली की मांग पूरी नहीं होने पर मंगलवार को परिचारक अभ्यर्थियों ने पटना स्थित जदयू कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि सरकार उनकी अनदेखी कर रही है और अब तक नियुक्ति नहीं दी गई है। करीब 12,000 अभ्यर्थियों की बहाली लंबित है। नाराज प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

सरकार को दी चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि अगर सरकार ने नियुक्ति नहीं दी तो 2025 विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कार्यालय के अंदर जाने से रोकने की कोशिश की। हालांकि अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े रहे और सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील की।


रंजीत की रिपोर्ट