Bihar politics - सांसद पप्पू यादव के करीबी रहे युवा नेता ने जदयू का तीर थामा, पूर्व कुलपति भी हुए शामिल

Patna - कांग्रेस में विलीन हो चुकी पप्पू यादव की पार्टी, जन अधिकार पार्टी (जाप) की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बबन यादव और बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सुरेंद्रनाथ सिन्हा ने जनता दल (यूनाइटेड), यानी जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
यह कार्यक्रम मंगलवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में हुआ, जहाँ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इन दोनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कई पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में जदयू का हाथ थामा।