'जीतन राम मांझी हैं सबसे बड़े धोखेबाज, समाज के हैं दुश्मन '... तेजस्वी का दावा, लोभ में किया नीतीश-भाजपा से गठजोड़
Bihar News : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने मांझी को धोखेबाज करार देते हुए उन्हें समाज का दुश्मन कहा है. तेजस्वी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी ने दावा किया था कि उनक मंदिर जाने पर धुलवाया गया. उन्होंने किसी दौर में कहा था कि लालू यादव को जानबुझकर जेल में डाला गया लेकिन अब जब कुर्सी मिल गई तब व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा में ये समाज के दुश्मन बन गए हैं.
तेजस्वी ने कहा कि अब मांझी न तो आरक्षण पर बोलते हैं और ना ही शराबबंदी पर कुछ भी बोलते हैं. वे व्यक्तिगत स्वार्थ में ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि समाज को धोखा देने का काम मांझी जैसे लोग कर रहे हैं. वे सत्ता के सुख के लिए एनडीए के साथ हो लिए. वहीं पहले जिन मुद्दों पर भाजपा और नीतीश सरकार का विरोध करते थे. लालू यादव का समर्थन करते थे, आज उससे उलट कर रहे हैं क्योंकि उन्हें कुर्सी मिल गई है.
तेजस्वी ने कहा कि जब बिहार में उनकी सरकार बनेगी तब जाति जनगणना के आधार पर सबके लिए बराबर हक मिलेगा. उन्होंने कहा कि भले ही उनकी उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है. इसलिए वे अपना किया हर एक वादा पूरा करेंगे. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे लालू यादव के बेटे हैं. जैसे लालू यादव इन लोगों के आगे नहीं झुके वैसे ही वे भी नहीं झुकेंगे.
रंजन की रिपोर्ट