Bihar Politics: हमेशा 40-50 सीट पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाले जीतनराम मांझी के बदले सुर, अब एनडीए के इस रणनीति पर करेंगे काम

Bihar Politics: हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि इसके पहले मांझी खुले मंच से 40 से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करते थे।

Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi u turn - फोटो : social media

Bihar Politics: हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी के सुर अब बदल गए हैं। जो जीतनराम मांझी खुले मंच से 40 से 50 सीट पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे वो अब सीट शेयरिंग के सवाल पर चुप्पी साधने लगे हैं। दरअसल, मांझी से आज सवाल किया गया कि हम पार्टी कितनी सीटों पर तैयारी कर रही है, आप पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि एनडीए सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सभी सीटों पर हमारी तैयारी है। उन्होंने कहा कि एनडीए के बीच में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है। 'हम सब मिल-बैठकर फैसला करेंगे और एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे'। 

पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर सख्त बयान 

वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बंगाल में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, वह संविधान का उल्लंघन है और केंद्र सरकार को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। मांझी ने कहा, "ममता बनर्जी के शासन में जो हो रहा है, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। केंद्र को देखना चाहिए कि वहां कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं।"

तेजस्वी पर भी साधा निशाना

इसी दौरान मांझी ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष जरूर बनाया गया है, लेकिन उन्हें नेता नहीं माना गया है। उन्होंने कहा कि, इनमें कभी एकता नहीं बन सकती। तेजस्वी को ये लोग कभी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करेंगे।

मुकेश साहनी पर टिप्पणी

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश साहनी के भाजपा से संपर्क की अटकलों पर मांझी ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है, लेकिन लिख लीजिए महागठबंधन उन्हें उपमुख्यमंत्री कभी नहीं बनाएगा। जनता उन्हें आशीर्वाद नहीं देगी, और वह जीतकर नहीं आएंगे।

नीतीश ही रहेंगे सीएम चेहरा

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर मांझी ने स्पष्ट कर दिया कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वही मुख्यमंत्री होंगे, इसमें कोई दूसरा मतलब निकालने की जरूरत नहीं है। मांझी ने गृह मंत्री अमित शाह का नाम लेते हुए कहा कि अमित शाह भी बोलकर गए हैं कि नीतीश कुमार ही एनडीए के सीएम फेस होंगे इसलिए इसमें कोई दो राय नहीं है। नीतीश कुमार ही हमारे सीएम होंगे। 

Editor's Picks