Bihar Surveillance Raids: बिहार के भ्रष्ट इंजीनियर की बहन ने खोली पोल, निगरानी की छापेमारी में मिली करोड़ों की संपत्ति, अधिकारियों के भी उड़े होश

Bihar Surveillance Raids: बिहार के भ्रष्ट कनीय अभियंता की कलाई कमाई उनकी ही बहन के शिकायत के बाद खुली। निगरानी जब मामले में छापेमारी करने पहुंची तो काली कमाई देख अधिकारियों के भी होश उड़ गए। पढ़िए आगे....

भ्रष्ट भाई की बहन ने खोली पोल - फोटो : social media

Bihar Surveillance Raids:  बिहार के भ्रष्ट इंजीनियर का पोल उसकी बहन ने ही खोल दिया। बहन की शिकायत पर निगरानी ने छानबीन की तो अधिकारियों के भी होश उड़ गए। करोड़ों की कलाई कमाई का ऐसा पोल खुला की निरगानी की टीम हैरान रह गई। दरअसल, राज्य के योजना एवं विकास विभाग में पदस्थापित एक कनीय अभियंता की कथित काली कमाई का खुलासा बहन की शिकायत करने के बाद हुई है। बहन ने अपने भाई के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से शिकायत की थी। जिसके बाद निगरानी ने शिकायत के आधार पर दरभंगा और मधुबनी में एक साथ छापेमारी की। 

बहन ने खोली भ्रष्ट भाई की पोल 

इस छापेमारी में करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है। इस मामले में कनीय अभियंता मो. अंसारूल हक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि निगरानी ने बुधवार की सुबह से ही छापेमारी शुरु की थी और देर रात तक छापेमारी और दस्तावेजों की जांच जारी रही।  

निगरानी के भी उड़े होश  

जानकारी अनुसार शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अंसारूल हक ने सरकारी वेतन से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित की है। प्राथमिक जांच में आय और संपत्ति के बीच भारी अंतर पाए जाने के बाद निगरानी ने थाना कांड संख्या 113/25 दर्ज कर छापेमारी का निर्णय लिया। मुजफ्फरपुर स्थित विशेष निगरानी न्यायालय से सर्च वारंट मिलने के बाद निगरानी की चार टीमों ने बुधवार को एक साथ छापेमारी की। दरभंगा जिले के लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालपुरा नया टोला मस्जिद के पास स्थित अभियंता के दो आवास और एक कार्यालय, जबकि मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के हरिराहा पंचायत अंतर्गत लदनियां स्थित पैतृक घर की तलाशी ली गई।

छापेमारी में क्या क्या मिला 

छापेमारी के दौरान 20 बैंक खातों से संबंधित दस्तावेज, जमीन-जायदाद के कागजात और इंश्योरेंस में निवेश के प्रमाण मिले हैं। इसके अलावा एक लाइसेंसी 9 एमएम पिस्टल, एक कार, एक मिनी ट्रक और एक ग्लैमर मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। निगरानी अधिकारियों के अनुसार, बरामद दस्तावेजों के आधार पर संपत्तियों का विस्तृत मूल्यांकन किया जा रहा है।

आय से 458 प्रतिशत अधिक संपत्ति 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मो. अंसारूल हक ने करीब 1 करोड़ 46 लाख 95 हजार 530 रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी ज्ञात वैध आय से लगभग 458.72 प्रतिशत अधिक बताई जा रही है। इसी आधार पर उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि अंसारूल हक ने दरभंगा में दो स्थानों पर तीन मंजिला मकान बनवाए हैं, जबकि गांव में कई प्लॉट खरीदकर पक्का मकान भी खड़ा किया गया है। निगरानी टीम सभी संपत्तियों के स्रोत की जांच में जुटी है।

छुट्टी पर हैं कनीय अभियंता

निगरानी अधिकारियों के मुताबिक, कनीय अभियंता अंसारूल हक पिछले दो दिनों से छुट्टी पर हैं और किसी कार्य से दिल्ली गए हुए हैं। इस दौरान सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता से भी पूछताछ की गई, हालांकि उनसे कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। उल्लेखनीय है कि अंसारूल हक ने योजना एवं विकास विभाग में महज चार महीने पहले ही योगदान दिया था, इससे पहले वे मनरेगा में कार्यरत थे। अब देखने है कि निगरानी कब कनीय अभियंता से पूछताछ करती है।