Patna High Court:जस्टिस सुधीर सिंह पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त, 23 अक्टूबर से संभालेंगे कार्यभार
Patna High Court: राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 223 के तहत जस्टिस सुधीर सिंह को पटना हाईकोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। जस्टिस सुधीर सिंह 23 अक्टूबर, 2025 से चीफ जस्टिस कार्यालय के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
Patna High Court: राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 223 के तहत जस्टिस सुधीर सिंह को पटना हाईकोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। जस्टिस सुधीर सिंह 23 अक्टूबर, 2025 से चीफ जस्टिस के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 223 के तहत जस्टिस सुधीर सिंह को पटना हाईकोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। वे फिलहाल चीफ जस्टिस कार्यालय का कार्यभार संभालेंगे।कानून और न्याय मंत्रालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि जस्टिस सुधीर सिंह आगामी कार्यकाल में पटना हाईकोर्ट के प्रशासनिक और न्यायिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे। अधिसूचना की प्रतियां राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित संबंधित अधिकारियों को भी भेज दी गई हैं।
इस नियुक्ति के बाद पटना हाईकोर्ट में सतत न्यायिक संचालन और प्रशासनिक स्थिरता सुनिश्चित होगी। जस्टिस सुधीर सिंह की न्यायिक योग्यता और अनुभव को देखते हुए उनके द्वारा कोर्ट के मामलों के निपटान में निष्पक्ष और सुचारु कार्यवाहियों की उम्मीद जताई जा रही है।
अधिसूचना की प्रतियां राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई हैं।