Bihar News: महिलाओं के सम्मान के साथ मजाक नहीं करेंगे बर्दास्त, महागठबंधन को सद्बुद्धि दें ईश्वर: किरण प्रभाकर
Bihar News: दुर्गा पूजा महाअष्टमी के अवसर भाजपा कार्य समिति सदस्य किरण प्रभाकर ने कन्या पूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के साथ मजाक बर्दास्त नहीं करेंगे।
Bihar News: भाजपा कार्य समिति सदस्य किरण प्रभाकर उर्फ नौकरी वाली दीदी की ओर से मंगलवार को काराकाट स्थित अपने कार्यालय में दुर्गा पूजा महाअष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा समेत NDA दल के कई वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, इस संबंध में किरण प्रभाकर ने कहा कि इस बार का दुर्गा पूजा कई मायनों में बेहद खास है।
एक ओर जहाँ नवमी को हमलोग उत्सव मना रहें वहीं दूसरी ओर RSS की शताब्दी दिवस का भी उत्सव मनायेंगे। उन्होंने कहा कि RSS सिर्फ एक संगठन नहीं बल्कि हिंदुत्व के संस्कार का प्रतिक है। RSS के जरिये सभी वर्ग के लोग जुड़ कर अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपना योगदान निभाते है।
RSS हमें हिंदुत्व का असली अर्थ समझाने के साथ साथ महिलाओं का सम्मान, निर्बलों की शक्ति बनना एवं गलत व सहीं का फर्क सिखाता है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व में राष्ट्रभक्ति और मानवमात्र की सेवाहेतु समर्पित अपनी तरह का एकमात्र गैरराजनीतिक तथापि राजनीति में सुचिता लाने वाला गौरवशाली संगठन है।
वहीं, किरण प्रभाकर ने विपक्षी दल पर भी तंज कसते हुए कहा कि एक ओर जहाँ इंडी गठबंधन मोदी जी की माँ को गाली देकर अपना असली चेहरा उजागर कर रही है। वहीं मैं आज इस पूजा के जरिये उन तमाम सोच वाले लोगों को ये बताना चाहती हूं कि दुर्गा पूजा सिर्फ़ एक पूजा नहीं, बल्कि यह स्त्री के सम्मान, ताक़त, सामर्थ्य और उसके स्वाभिमान की सार्वजनिक पूजा है। जिस समाज में स्त्री का स्थान सम्मान और गौरव का होता है, वही समाज सांस्कृतिक लिहाज से समृद्ध होता है। मैं आज के पूजा के जरिये ईश्वर से प्राथना करती हूँ कि भगवान उन्हें भी यह सद्बुद्धि दें।