Bihar Election 2025: सुबह सुबह सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे ललन सिंह, संजय झा और श्याम रजक, NDA के जीते हुए प्रत्याशियों का दिया लिस्ट, हलचल तेज

Bihar Election 2025: बिहार में सुबह से ही सियासी हलचल तेज है। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, संजय झा और श्याम रजक सुबह सुबह सीएम आवास पहुंचे हैं। एनडीए ने डबल सेंचुरी के साथ बिहार में सरकार बनाई है।

सीएम हाउस पहुंचे कई नेता - फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का रिजल्ट अब सबके सामने है। एनडीए प्रचंड जीत के साथ एक बार फिर सत्ता में है। बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को 89 सीट मिली, जदयू को 85, लोजपा(रा) को 19, हम को 5 और रालोमो को 4 सीट मिली। वहीं राजद 25 सीट पर सिमट के रह गई। कांग्रेस को 6 सीट मिली तो लेफ्ट को 3 सीटें ही जीत पाई। एआईएमआईएम को 5 सीट मिली। आईपी गुप्ता की पार्टी को एक और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिला।

एनडीए में हलचल तेज 

रिजल्ट के बाद सियासी हलचल तेज है। इसी बीच सुबह सुबह जदयू के कई वरिष्ठ नेता सीएम आवास पहुंचे हैं। JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और फुलवारी से जीते हुए प्रत्याशी श्याम रजक सीएम आवास पहुंचे। शुक्रवार शाम से ही मुख्यमंत्री आवास पर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गईं। लगातार नेता पहुंच रहे हैं और तेज हलचल से सत्ता गठन को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं।

सीएम आवास पहुंचे जदयू के बड़े नेता 

जानकारी अनुसार सबसे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सीएम हाउस पहुंचे। उनके हाथों में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों की सूची थी। इसे उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। उनकी अचानक हुई मुलाकात ने सियासी कक्षों में हलचल और बढ़ा दी है। जेडीयू नेता और मंत्री विजय चौधरी भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। नतीजों के दिन नेताओं की यह लगातार आवाजाही संकेत दे रही है कि सरकार गठन को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।

नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे

पूर्व मंत्री और फुलवारी शरीफ से नवनिर्वाचित विधायक श्याम रजक भी सीएम हाउस पहुंचे। बाहर निकलने के बाद उन्होंने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत है कि नीतीश कुमार के बिना भी एनडीए सरकार बन सकती है। वोट नीतीश कुमार के चेहरे पर पड़ा है। एनडीए के पास उनके अलावा कोई और विकल्प सही नहीं है। नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर नेताओं की लगातार आवाजाही से यह साफ है कि एनडीए सरकार गठन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चाएं शुरू हो गई हैं। आने वाले कुछ घंटों में राजनीतिक तस्वीर और स्पष्ट होने के आसार हैं।