Faridabad Terror Module:फरीदाबाद मॉड्यूल से लाल किला ब्लास्ट के बाद फिर भीषण धमाका, अल-फला यूनिवर्सिटी से श्रीनगर तक, पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट से 9 की मौत की कड़ी जोड़ रही जांच एजेंसियां

Faridabad Terror Module: फरीदाबाद में आतंकियों के मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद से देश में हाई अलर्ट था, लेकिन दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएँ पहले ही बढ़ा दी थीं।

Srinagar Station Bomb
फरीदाबाद मॉड्यूल से लाल किला ब्लास्ट के बाद फिर भीषण धमाका- फोटो : social Media

Faridabad Terror Module: फरीदाबाद में आतंकियों के मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद से देश में हाई अलर्ट था, लेकिन दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएँ पहले ही बढ़ा दी थीं। इसी तनाव के बीच श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुआ भीषण धमाका पूरे देश को दहला गया। इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के बाद आग के गोले और घने धुएँ ने पूरे परिसर को ढक लिया, जबकि मलबे में फंसे लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

जांच एजेंसियों के मुताबिक विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिस, फरीदाबाद से जब्त किए गए 350 किलोग्राम विस्फोटक जखीरे में से नमूने निकाल रही थी। यह वही रसायन थे जो हाल ही में गिरफ्तार किए गए डॉक्टरों मुझम्मिल गनई, उमर नबी और मुजफ़्फ़र राथर से जुड़े ठिकानों से बरामद हुए थे। संदेह है कि या तो नमूनों के दौरान अमोनियम नाइट्रेट ने आग पकड़ी, या फिर आतंकियों की ओर से ‘प्लान बी’ के रूप में इन रसायनों में पहले से छेड़छाड़ कर ऐसी विस्फोटक प्रतिक्रिया के लिए तैयार किया गया था।

धमाके की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 300 फीट दूर तक शवों के अंग बिखरे मिले। पुलिस स्टेशन के बाहर लगी सीसीटीवी फुटेज में भीषण विस्फोट के तुरंत बाद उठती लपटें और अफरा-तफरी साफ दिख रही है। पुलिस ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है और खोजी कुत्तों के साथ तलाशी जारी है।

जांच की एक और दिशा इस बात की छानबीन कर रही है कि परिसर में मिली जब्त कार में IED तो नहीं लगाया गया था। इसी बीच, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े गुप्त संगठन PAFF ने धमाके की जिम्मेदारी ली है, लेकिन अधिकारी इसकी पुष्टि से पहले सभी पहलुओं की गहराई से जाँच कर रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों में आतंक की परतें तेजी से खुल रही हैं फरीदाबाद के अल-फला यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार दो डॉक्टर, किराये के कमरों से बरामद टन भर रसायन, पुलवामा से जुड़ा 2,900 किलो विस्फोटक और लाल किले के पास कार ब्लास्ट में 13 मौतें यह सब किसी बड़ी सुनियोजित साजिश की ओर इशारा कर रहा है।

अब नौगाम पुलिस स्टेशन में हुआ धमाका इस कड़ी को और पुख्ता करता है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं ये घटनाएं एक ही नेटवर्क की संगठित योजना तो नहीं, जो पूरे देश को दहशत में डालने के मकसद से बनाई गई हो।