Bihar Politics: पटना वापसी के साथ ही लालू यादव का बड़ा बयान, ‘ऑपरेशन सिंदूर पर हर हिंदुस्तानी को गर्व’, मीसा बोलीं- दुश्मनों को जवाब मिल चुका है!

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव 36 दिन के इलाज और विश्राम के बाद पटना लौटे, और आते ही उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी। लालू यादव ने कहा कि "हमरा भारत बहादुर देश ह, सेना पर गर्व बा।

‘ऑपरेशन सिंदूर पर हर हिंदुस्तानी को गर्व’- फोटो : social media

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल  प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव 36 दिनों तक दिल्ली के एक्स में इलाज कराने के बाद 8 मई 2025 को पटना लौटे। उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने उनकी वापसी पर कहा कि वह ठीक हैं और जल्द पूरी तरह स्वस्थ होंगे। पटना पहुंचते ही लालू ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना की तारीफ की, जबकि मीसा ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि दुश्मनों को अब करारा जवाब मिल रहा है। इस बीच, भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर की विवादित पोस्ट ने फिर से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया।

लालू यादव की वापसी और स्वास्थ्य

लालू यादव को 2 अप्रैल 2025 को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती किया गया था, जब उनकी ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया था। इसके बाद उन्हें उसी दिन एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के AIIMS में शिफ्ट किया गया, जहां वह 36 दिनों तक कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में डॉ. राकेश यादव की निगरानी में रहे। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने 2022 में उन्हें किडनी डोनेट की थी, और उनकी सेहत तब से नाजुक बनी हुई है।

पटना लौटने पर लालू को व्हीलचेयर पर एयरपोर्ट से बाहर लाया गया, जहां उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, और बेटे तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव मौजूद थे। समर्थकों ने "लालू यादव जिंदाबाद" के नारे लगाए। तेजस्वी ने कहा, "पिताजी अब स्थिर हैं, लेकिन उन्हें अभी पूरी तरह स्वस्थ होने में समय लगेगा।"

ऑपरेशन सिंदूर पर लालू और मीसा की प्रतिक्रिया

पटना पहुंचते ही लालू ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, "हमें अपनी सेना पर गर्व है। उन्होंने जो किया, वह शानदार है। हम उनके साथ हैं।" उन्होंने सेना को बधाई देते हुए "जय हिंद" का नारा भी लगाया। उनकी बेटी मीसा भारती ने X पर पोस्ट किया, "ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया कि भारत अब चुप नहीं रहेगा। दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है। सेना को सलाम!"