Bihar Politics: महागठबंधन में होने वाली है बड़ी टूट? बड़ी संख्या में विपक्षी विधायक थामेंगे एनडीए का हाथ, सीएम नीतीश के मंत्री के दावे से हड़कंप
Bihar Politics: सीएम नीतीश के मंत्री ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही महागठबंधन में बड़ी टूट होने वाली है। कई नेता एनडीए के संपर्क में हैं। जल्द ही वो एनडीए में शामिल हो सकते हैं।
Bihar Politics: बिहार में 18वीं विधानसभा की कार्यवाही आज से शुरु हो गई है। 5 दिसंबर तक चलने वाली इस सत्र में आज नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ लिया। इस दौरान नीतीश सरकार के मंत्री ने एक ऐसा बयान दिया जिससे सियासी सरगर्मी हाई हो गई। सीएम नीतीश के मंत्री जमां खान ने महागठबंधन में बड़ी टूट का संकेत दिया है। उन्होंने दावा किया है कि महागठबंधन के के कई नेता एनडीए से संपर्क में हैं। जल्द ही बहुत लोग एनडीए में शामिल होंगे।
एनडीए के संपर्क में महागठबंधन के नेता
दरअसल, मंत्री जमां खान जब बिहार विधानसभा पहुंचे तो उन्होंने मीडिया कर्मियों के समक्ष बड़ा बयान दिया। जमां खान से जब पूछा गया कि क्या विपक्षी विधायक एनडीए से संपर्क में हैं तो उन्होंने कहा कि, हां बहुत लोग संपर्क में हैं। बातें चल रही है। बहुत लोग आएंगे आप देखिएगा। बता दें कि जमां खान ने साफ दावा किया विपक्ष के नेता टूटेंगे और एनडीए में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने काम किया है इसलिए विपक्ष के नेताओ का भी उनके प्रति झुकाव है।
35 सीटों पर सिमट गई है महागठबंधन
मालूम हो कि इस बार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है। महागठबंधन मात्र 35 सीटों पर सिमट के रह गई है। वहीं एनडीए ने बहुमत से भी अधिक सीटों पर जीत हासिल की है। सदन में एनडीए के कुल 202 विधायक हैं। वहीं अब सामने आ रहा है कि महागठबंधन के अभी और विधायक टूटेंगे। ऐसे में कहीं ना कहीं ये तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। पहले ही राजद के विधायकों की संख्या कम है ऐसे में अगर राजद के विधायक टूटते हैं तो तेजस्वी के लिए बड़ी बात होगी। तेजस्वी यादव के पास अभी अपने विधायकों को बचाए रखने की चुनौती है।
महागठबंधन में होगी बड़ी टूट
तेजस्वी यादव ने हाल ही में महागठबंधन के सभी नव निर्वाचित सदस्यों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में सदन में शक्ति के साथ उपस्थित होने की बात रखी गई थी। तभी नेताओं ने मिलकर तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष भी चुना था। हालांकि कि सूत्रों की मानें तो उस दिन भी महागठबंधन के कई विधायक बैठक में नहीं पहुंचे थे। ऐसे में महागठबंधन के विधायकों के टूटने की आशंका और गहरी हो रही है। दूसरी ओर कांग्रेस भी एकला चलो की राह अपनाने की सोच रहा है। कांग्रेस की समीक्षा बैठक में हारे हुए प्रत्याशियों ने तेजस्वी यादव पर हार का ठिकरा फोड़ा था। कई नेता भी बगावती बयान दे चुके हैं।