Bihar Train Cancel: 3 महीनों तक बिहार से चलने वाली 70 ट्रेनें रद्द, 5 लाख यात्री नहीं कर सकेंगे सफर, मौर्य एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, राधिकापुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल

महाकुंभ मेला संपन्न होने के बाद रेलवे ने मार्च से मई तक उत्तर बिहार से चलने वाली 70 ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है। इस फैसले से यात्रियों की यात्रा स्थगित हो सकती है।

 Bihar Train Cancel: 3 महीनों तक बिहार से चलने वाली 70 ट्रेनें रद्द, 5 लाख यात्री नहीं कर सकेंगे सफर, मौर्य एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, राधिकापुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल
bihar train- फोटो : social media

Bihar Train Cancel: महाकुंभ मेला संपन्न होने के बाद रेलवे ने नई रेल ट्रैक और ब्रिज निर्माण, सिग्नलिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कामों को तेज करने का फैसला किया है। इस निर्णय के चलते मार्च से मई के प्रथम सप्ताह तक मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से चलने वाली 70 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसका असर करीब पांच लाख यात्रियों पर पड़ेगा, जिनकी यात्रा स्थगित करनी पड़ सकती है।

किन कामों के कारण ट्रेनें रद्द की जा रही हैं?

इस अवधि के दौरान रेलवे द्वारा निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे:

गोरखपुर और डोमिनगढ़ के बीच थर्ड लाइन का निर्माण

दालसिंहसराय-बछवारा के बीच सिग्नलिंग कार्य

मालदा में सब-वे निर्माण

झाझा-सीतारामपुर रेलखंड पर एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) कार्य

इन कार्यों के चलते 70 ट्रेनें रद्द की जा रही हैं, 120 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया जाएगा, और 90 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंबित रहेंगी।

रद्द की जाने वाली प्रमुख ट्रेनें

मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रद्द ट्रेनें:

12537/38 बापूधाम एक्सप्रेस (14 अप्रैल से मई तक)

मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्तीगंगा एक्सप्रेस:

21, 28 अप्रैल को 15001 (रद्द)

19, 26 अप्रैल, 3 मई को 15002 (रद्द)

दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस:

15211/15212 (16 अप्रैल से 4 मई तक रद्द)

गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस:

15048 (13 अप्रैल से 4 मई तक)

15047 (14 अप्रैल से 5 मई तक)

सहरसा-आनंद विहार विशेष गाड़ी:

05577 (11 अप्रैल से 2 मई तक)

05578 (12 अप्रैल से 3 मई तक)

रद्द होने वाली अन्य ट्रेनें

इस दौरान गोरखपुर से मौर्य एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, राधिकापुर एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों को भी रद्द किया जा रहा है।

किस तरह प्रभावित होंगी यात्री सेवाएं?

90 ट्रेनें समय से विलंबित रहेंगी।

120 ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल किया जाएगा।

यात्रियों को यात्रा स्थगित करनी पड़ सकती है

इस निर्णय के चलते यात्रियों को यात्रा स्थगित करनी पड़ सकती है। रेलवे की ओर से जारी इस घोषणा के तहत जो ट्रेनें रद्द की जा रही हैं, उनके विकल्पों की तलाश पहले से कर लें। रेलवे के इस कदम का उद्देश्य नई सुविधाओं और यात्रियों की सुविधा के लिए जरूरी निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करना है।

Editor's Picks