Bihar Teacher News - बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश, चार दिन से थी लापता, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Bihar Teacher News - बागीचे में मिली स्कूल शिक्षिका की लाश,
लापता शिक्षिका का मिला शव- फोटो : नमो नारायण मिश्रा

Gopalganj -  4 दिन से घर से गायब युवती का शव बगीचे से बरामद हुआ है। वहीं हत्या से नाराज परिजनों ने पुलिस के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया व एसपी को बुलाने की मांग की। हालांकि वहां मौजूद एसडीपीओ ने मामले को शांत कराया व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

घर से हो गई थी लापता

घटना आज शुक्रवार दोपहर बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर गांव की है जहाँ पेट्रोल पंप के पीछे बगीचे में युवती का शव मिला मृतिका बखरौर गांव निवासी शिवदयाल राम की 21 बर्षीय पुत्री है जो निजी स्कूल में पढाती थी। 21 अप्रैल को रात में सोई लेकिन सुबह घर से गायब मिली परिजनों ने थाने में सनहा दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने खोजबीन नही की। वहीं आज शव बरामद हुआ। 

बेरहमी से की हत्या

स्थानीय मुखिया मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि युवती 21 अप्रैल से लापता थी उसके पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। निर्मम हत्या की गई है पुलिस 24 घन्टे में दोषियों को गिरफ्तार करे नही तो हमलोंग सड़क जाम करेंगे। धरना प्रदर्शन करेंगे न्याय लेकर ही छोड़ेंगे। सिधवलिया एसडीपीओ अभय रंजन ने बताया कि सुधा कुमारी का शव आज बरामद किया गया है इनकी उम्र 21 बर्ष है प्रतीत हो रहा है कि इनकी मृत्यु 4 दिन पहले हुई है हत्या के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है परिवार वालो से जानकारी ली गई है। 

Nsmch

रिपोर्ट  - नमो नारायण मिश्रा


Editor's Picks