Bihar News: बिहार के इस जिले में सावन में मिट्टी से निकले साक्षात महादेव ! किसान के खेत में उमड़ा जनसैलाब, जानिए पूरी खबर

Bihar News: सावन का पावन महीना चल रहा है। इसी बीच सावन में मिट्टी से साक्षात महादेव निकले हैं। जुताई के दौरान मिट्टी से शिवलिंग मिलने से लोगों में उत्साह का माहौल है....

मिट्टी से निकले महादेव? - फोटो : social media

Bihar News: नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के गंगटी गांव में एक खेत से शिवलिंग मिलने से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। जुताई के दौरान जब किसान का हल किसी कठोर वस्तु से टकराया तो उसे शक हुआ। मिट्टी हटाकर देखने पर एक प्राचीन शिवलिंग सामने आया।

शिवलिंग मिलते ही शुरु हुई पूजा पाठ 

शिवलिंग मिलने की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तुरंत वहीं पूजा-अर्चना शुरू कर दी। अगरबत्ती, फूल और जल से शिवलिंग की विधिवत पूजा की जा रही है। श्रद्धालुओं के 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है।

पूरे गांव में उत्सव का माहौल 

स्थानीय लोगों का मानना है कि यह स्थान अब एक धार्मिक स्थल के रूप में विकसित हो सकता है। कई ग्रामीणों ने बताया कि यह शिवलिंग देखने में काफी प्राचीन प्रतीत हो रहा है। वर्तमान में पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल है। दूर-दराज के इलाकों से भी लोग शिवलिंग के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

नवादा से अमन की रिपोर्ट