Bihar Election 2025: BSP सुप्रीमो मायावती ने भतीजे को सौपी कमान,अकेले लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा ऐलान करते हुए भतीजे आकाश आनंद को बिहार की कमान सौंपते हुए सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

Bihar Election 2025: BSP सुप्रीमो मायावती ने भतीजे को सौपी क
BSP सुप्रीमो मायावती ने भतीजे को सौपी कमान,अकेले लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव - फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: बहुजन समाज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है कि आगामी बिहार चुनाव को लेकर दो दिनों तक चली समीक्षा बैठकों में उम्मीदवार चयन से लेकर जनसभाओं की रूपरेखा पर मंथन किया गया है.साथ ही रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. रविवार को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने स्पष्ट कर दिया है कि बसपा इस बार किसी गठबंधन में नहीं, बल्कि अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी.  

भतीजे को सौंपी बिहार की कमान

दो दिनों तक चली समीक्षा बैठकों के बाद मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और अपने भतीजे आकाश आनंद को बिहार की कमान सौंपी है. साथ ही राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और बसपा की बिहार इकाई को भी बेहद अहम जिम्मेदारी दी गई है.मायावती ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तन, मन और धन से बिहार के चुनावी मैदान में जुटें.

मायावती ने बताया कि अगले महीने से शुरू होने वाले चुनावी कार्यक्रमों यात्राओं और जनसभाओं की जिम्मेदारी भी आकाश आनंद और राज्य नेतृत्व के कंधों पर होगी. सभी कार्यक्रम उनके दिशा-निर्देश में होंगे और उनका मकसद पार्टी को बूथ स्तर तक मज़बूत करना है.बसपा प्रमुख ने कहा कि बिहार एक बड़ा राज्य है, इसलिए सभी विधानसभा सीटों को तीन जोन में बांटकर अलग-अलग वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इससे चुनावी प्रबंधन और कार्यकर्ताओं की सक्रियता को बढ़ावा मिलेगा. मायावती का दावा है कि राज्य में तेजी से बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच बसपा पूरी तैयारी के साथ उतर रही है और बेहतर नतीजे लाएगी.