Mahashivratri 2025: पटना में इन 31 मंदिरों से निकलेंगी शिव जी की बारात, आप काम के लिए किस रूट से निकलें, सब कुछ जानें एक नजर में...

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के अवसर पर आज पटना में विभिन्न मंदिरों से 31 शिव झांकियां निकाली जाएगी। इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

महाशिवरात्रि
Shiv ji procession - फोटो : social media

Mahashivratri 2025:  महाशिवरात्रि का पावन व्रत इस वर्ष आज बुधवार यानी 26 फरवरी को रखा जाएगा। देशभर में आज महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। यह पर्व प्रतिवर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था, इसलिए इसे शिव और शक्ति के मिलन का पर्व भी कहा जाता है। इसी दिन भगवान शिव अग्नि स्तंभ (शिवलिंग) के रूप में प्रकट हुए थे, जो उनके निराकार स्वरूप का प्रतीक है। महाशिवरात्रि के दिन याानी आज सभी शिव मंदिरों से शोभा यात्रा निकाल जाएगी। पटना में भी शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

पटना में निकलेगी 31 शिव बारात झांकी 

बता दें कि, महाशिवरात्रि के अवसर पर पटना में भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। जिसमें 31 झांकियां शामिल होंगी। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए खाजपुरा और नेहरू पथ पहुंचेगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए पूरे शहर में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी

महाशिवरात्रि के दौरान शहर में सुरक्षा की कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। प्रशासन ने साफ किया है कि अराजकता फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

76 प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस

शहर में 76 महत्वपूर्ण स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा, क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को भी अलर्ट पर रखा गया है।

यातायात व्यवस्था में बदलाव

शिव बारात के मद्देनजर यातायात नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा, जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सहयोग करें ताकि महाशिवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

Editor's Picks