Bihar IAS Transfer बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 13 जिलों के DM बदले गए; श्रीकांत शास्त्री अब बेगूसराय और अभिलाषा शर्मा संभालेंगी औरंगाबाद की कमान
बिहार सरकार ने प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 13 जिलों के जिलाधिकारियों (DM) का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 8 दिसंबर 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार, कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
Patna - बिहार सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, बेगूसराय, सारण, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण समेत कुल 13 जिलों को नए जिलाधिकारी मिले हैं। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय भेजा गया है, जबकि सूचना एवं जन-संपर्क निदेशक वैभव श्रीवास्तव को सारण का डीएम बनाया गया है।
किसे मिली कौन से जिले की जिम्मेदारी? (पूरी लिस्ट) सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अधिकारियों का नया पदस्थापन इस प्रकार है:
श्रीकांत शास्त्री: औरंगाबाद के समाहर्त्ता एवं जिला पदाधिकारी को स्थानांतरित कर बेगूसराय का डीएम बनाया गया है.
तरनजोत सिंह: मधेपुरा के डीएम को अब पश्चिम चम्पारण (बेतिया) की जिम्मेदारी दी गई है.
विवेक रंजन मैत्रेय: शिवहर के डीएम को स्थानांतरित कर सिवान का नया डीएम बनाया गया है.
श्रीमती अभिलाषा शर्मा: अरवल की डीएम को अब औरंगाबाद जिले की कमान सौंपी गई है.
आशुतोष द्विवेदी: भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव को कटिहार का डीएम बनाया गया है.
श्रीमती प्रतिभा रानी: बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना निदेशक को शिवहर का डीएम नियुक्त किया गया है.
वैभव श्रीवास्तव: सूचना एवं जन-सम्पर्क निदेशक को सारण (छपरा) का डीएम बनाया गया है.
विनोद दूहन: खान निदेशक को अररिया जिले का डीएम बनाया गया है.
अभिषेक रंजन: मत्स्य निदेशक को मधेपुरा का नया डीएम बनाया गया है.
शेखर आनन्द: उद्योग विभाग के तकनीकी विकास निदेशक को शेखपुरा का डीएम नियुक्त किया गया है.
श्रीमती अमृषा बैंस: ऊर्जा विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी को अरवल का डीएम बनाया गया है.
श्रीमती साहिला: प्राथमिक शिक्षा निदेशक को बक्सर का डीएम बनाया गया है.
नितिन कुमार सिंह: कृषि निदेशक को कैमूर (भभुआ) का डीएम बनाया गया है
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
सभी नव-पदस्थापित अधिकारियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-14 के तहत संबंधित जिले का जिला दण्डाधिकारी भी नियुक्त किया गया है. वैसे जिला पदाधिकारी जिनका इस अधिसूचना में कहीं पदस्थापन नहीं किया गया है, उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग, पटना में योगदान देने का निर्देश दिया गया है, जहाँ वे अगले आदेश तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहेंगे.