पटना में दिनदहाड़े शख्स की नृशंसतापूर्ण हत्या, पुलिस जांच में जुटी

पटना में दिनदहाड़े शख्स की नृशंसतापूर्ण हत्या, पुलिस जांच में जुटी- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: पटना के मनेर में पुलिस के तमाम दावो के उलट अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. थाना क्षेत्र में लगातार हत्यायें और गोलीबारी की घटनाए घटित हो रही है. इसी क्रम मिली जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े एक शख्स की नृशंसतापूर्ण  हत्या कर दी गई  है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानिए थाना पुलिस समेत सिटी एसपी और डीएसपी घटना स्थल पर पहुच गए है. 

मृतक की पहचान मनेर के सिंघाड़ा पंचायत के सिंघाड़ा गाव निवासी राजेन्द्र महतो बिंटेश्वर महतो सिंघाड़ा गांव में ही संदिग्ध परिस्थिति में उसका शव मिला है. जो मजदूर के तौर पर काम किया करता था. मकतुल के  शव के सिर पर घातक प्रहार का निशान है. बकौल पुलिस सूत्रों के प्रथम दृष्या छिनती के दौरान किसी धारदार हथियार से हमला करने से अत्यधिक खून बहने से मौत होना प्रतीत होता है.  पुलिस  द्वारा अग्रतर क़ानूनी  कार्रवाई की जा रही है।