Bihar politics - गनीमत है यह सुशासन सरकार है, लालू यादव का शासन रहता तो... पटना मरीन ड्राइव पर रात में तेजस्वी के साथ डांस करते बच्चों पर मांझी ने ली चुटकी

Bihar politics - मरीन ड्राइव पर रात में तेजस्वी के डांस करने पर जीतन राम मांझी ने तंज किया है। उन्होंने कहा कि अगर लालू राज रहता तो उन्हें उठा लिया जाता और फिर...

Patna - बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का युवाओं की टोली के साथ आधी रात सड़क पर डांस वाला वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया दी है। 

उन्होंने तेजस्वी यादव को आईना दिखाते हुए कहा है कि बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली देखकर नेता प्रतिपक्ष को अंदाजा हो गया होगा कि सुशासन कैसा होता है। 

श्री मांझी ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है, अगर जंगल राज वाले लालू जी की सरकार होती तो तेजस्वी समेत ये सभी युवा गुंडों के द्वारा उठा लिया जाता और मुख्यमंत्री आवास पर "कट्टे पर डिस्को" कर रहे होते। 

केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपनी आंखों से एनडीए सरकार का सुशासन देखा है उसके बावजूद वे राजनीति के लिए बिहार की सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं।   लेकिन जनता सब समझ रही है और बिहार की सुशासन वाली सरकार का असर भी उसे मालूम है।