Bihar News: बिहार के सभी अस्पतालों में आज से लगा रहेगा ताला ! डॉक्टरों ने उठाया बड़ा कदम, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ भारी नाराजगी

Bihar News: बिहार से अस्पतालों में आज से ताला लटका हुआ देखिएगा। डॉक्टरों ने बंद का ऐलान कर दिया है। अपनी मांगों को लेकर डॉक्टरों भारी नाराजगी है। डॉक्टरों ने आज से ओपीडी सेवा ठप करने का निर्णय लिया है.

आज से OPD सेवा बंद - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के सभी अस्पतालों में आज से ताला लगा रहेगा। अस्पताल में मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है। प्रदेश के कई  अस्पतालों में आज से ओपीडी सेवा बाधित रहेगी। एनएमसीएच के डॉक्टरों ने इसका ऐलान बीते कुछ दिन पहले ही किया था। वहीं डॉक्टरों ने आज से अपनी हड़ताल शुरु कर दी है। जिससे कई बड़े अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप रहेगा।

मंत्री के खिलाफ भारी नाराजगी 

स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग नहीं माने जाने के बाद बिहार के एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों ने आज से आउटडोर सेवा (ओपीडी) बाधित करने का फैसला लिया है। तीन दिन पहले एनएमसीएच के इंटर्न डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ हाथों पर काला पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया था। 

इन जिलों में ओपीडी बाधित 

उस दौरान उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे सेवाएं बाधित करेंगे। इंटर्न डॉक्टर पंकज ने बीते दिन बताया कि कल यानी 26 अगस्त से एनएमसीएच, पीएमसीएच, दरभंगा, भागलपुर, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में आउटडोर सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

डॉक्टरों की मांग

डॉक्टरों की मुख्य मांग स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की है। उनका कहना है कि लंबे समय से वे इस मुद्दे को उठा रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। मांगें पूरी न होने पर अब सामूहिक रूप से आउटडोर सेवा ठप करने का निर्णय लिया गया है।